Coronavirus Cases: विश्व भर में कोरोना का कहर, 183 देश, 614,712 केस पॉजिटिव, 28,244 की मौत, इटली में महामारी के बीच 9,134 मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2020 06:25 PM2020-03-28T18:25:18+5:302020-03-28T18:32:26+5:30

विश्व के 183 देशों में अब तक संक्रमण के छह लाख 14 हजार 712 मामले सामने आए हैं, जबकि 28 हजार 244 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक लाख 4837 मामले सामने आए हैं जिनमें 1711 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus Cases world 183 countries 614,712 case positives 28,244 deaths 9,134 deaths among Italy | Coronavirus Cases: विश्व भर में कोरोना का कहर, 183 देश, 614,712 केस पॉजिटिव, 28,244 की मौत, इटली में महामारी के बीच 9,134 मरे

वास्तविक आंकड़ों का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं क्योंकि कई देश संदिग्ध मामलों में अस्पताल में भर्ती होने पर ही जांच कर रहे हैं।

Highlightsसबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है जहां मृतकों की संख्या 9134 और संक्रमित मामलों की संख्या 86 हजार 498 है।चीन इस महामारी का केंद्र है जहां मरने वालों की संख्या 3295 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 रही।

पेरिसः कोरोना वायरस के फैलने के बाद से पूरी दुनिया में इस महामारी के अब तक छह लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। शनिवार को एएफपी की तरफ से यह आंकड़ा जारी किया गया।

विश्व के 183 देशों में अब तक संक्रमण के छह लाख 14 हजार 712 मामले सामने आए हैं, जबकि 28 हजार 244 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक लाख 4837 मामले सामने आए हैं जिनमें 1711 लोगों की मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है जहां मृतकों की संख्या 9134 और संक्रमित मामलों की संख्या 86 हजार 498 है। चीन इस महामारी का केंद्र है जहां मरने वालों की संख्या 3295 और संक्रमित मामलों की संख्या 81,394 रही। ये आंकड़े वास्तविक आंकड़ों का कुछ प्रतिशत ही हो सकते हैं क्योंकि कई देश संदिग्ध मामलों में अस्पताल में भर्ती होने पर ही जांच कर रहे हैं। 

स्पेन में 24 घंटे में 832 लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 5,690 हुई

स्पेन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 5,600 से अधिक हो गई। देश में 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 832 लोगों की मौत हुई। इस बीच, सरकार ने बताया कि वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 72 हजार से अधिक हो गई है।

पूरी दुनिया में इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई है। इटली में इस वायरस से 5,690 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में 72 हजार 248 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, स्पेन में रोजाना आठ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं लेकिन नए संक्रमण के मामलों में कमी आने के संकेत दिख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि लगता है कि महामारी अपने चरम पर है। मैड्रिड सबसे बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्र है, जहां 2,757 लोगों की मौत हो चुकी है और 21,520 लोग इससे संक्रमित हैं।

कोरोना वायरस : अमेरिका अपने नागरिकों को भारत से लाने के लिए करेगा उड़ानों का इंतजाम

अमेरिका सरकार कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में उड़ानें निलंबित होने और लॉकडाउन लागू किए जाने के चलते वहां फंस गए 2000 से अधिक नागरिकों को वापस लाने के लिए उड़ानों का इंतजाम कर रही है। यह जानकारी अमेरिका के विदेश विभाग ने दी। प्रधान उप सहायक विदेश मंत्री (कोविड-19 पर वाणिज्यिक दूतावास विषयक ब्यूरो) इयान ब्राउनली ने कहा कि अकेले दिल्ली में करीब 1500 अमेरिकी हैं, मुम्बई में 600 से 700 अमेरिकी हैं और अन्य स्थानों पर 300 से 400 अमेरिकी हैं जिन्होंने अपनी पहचान बतायी है।

उन्होंने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम यहां विभिन्न विकल्पों पर काम कर रहे हैं। एक चर्च समूह भी है जिसने एक बड़ा विमान किराए पर लिया है। हम उस विमान के लिए जरूरी परमिट देने के काम में लगे हैं। वे लगभग 150 अमेरिकियों को निकालने के लिए तैयार हैं। हम भारत से सीधे अमेरिका के लिए विमानों का प्रबंध करने के लिए अमेरिका और विदेशी विमान सेवाओं के साथ काम कर रहे हैं।’’

ब्राउनली ने कहा ‘‘ अनुमति संबंधी बातों से फिलहाल चीजें थोड़ी जटिल हो गयी हैं। हम इस दिशा में कार्रवाई के लिए तैयार हैं लेकिन भारत और अमेरिका दोनों देशों में अनुमति संबंधी मुद्दों के चलते वक्त लग रहा है। लेकिन हम आशावान हैं और हमारे आशावान होने की वजह भी है। हमें उम्मीद है कि करीब तीन दिन में इसके लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी।’’ उन्होंने कहा कि विदेश विभाग विदेशों में लॉकडाउन और/या उड़ानें रद्द होने की वजह से फंसे लेकिन स्वेदश लौटने के लिए मदद पाने को इच्छुक 33,000 नागरिकों पर नजर बनाए हुए है। पहले विदेश विभाग ने कहा था कि 50,000 लोग विदेशों में फंसे हैं लेकिन ब्राउनली ने कहा कि लिपिकीय भूल के चलते आंकड़ा ज्यादा दर्शा दिया गया। 

Web Title: Coronavirus Cases world 183 countries 614,712 case positives 28,244 deaths 9,134 deaths among Italy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे