बांग्लादेश में पिछले छह महीनों में तीन बार कोरोना से संक्रमित हुआ डॉक्टर, वैज्ञानिक को नहीं हो रहा यकीन

By रामदीप मिश्रा | Published: October 30, 2020 08:35 AM2020-10-30T08:35:34+5:302020-10-30T08:35:34+5:30

बताया जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर डॉक्टर दास के कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दास की उम्र को लेकर खुलासा नहीं किया गया है और यह भी पता नहीं लगाया जा सका है कि उन्हें कोई पुरानी बीमारी थी या नहीं।

Coronavirus: Bangladeshi doctor detected for third time infected, first world case reported | बांग्लादेश में पिछले छह महीनों में तीन बार कोरोना से संक्रमित हुआ डॉक्टर, वैज्ञानिक को नहीं हो रहा यकीन

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबांग्लादेशी डॉक्टर पिछले छह महीनों के दौरान तीन बार कोविड-19 से संक्रमित हुआ है। इस खबर से वैज्ञानिक भी हैरान हैं और वह इस तरह की संभावना से इनकार कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया प्रभावित है। इस घातक वायरस की वजह से लाखों लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही साथ अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। इस बीच हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक बांग्लादेशी डॉक्टर पिछले छह महीनों के दौरान तीन बार कोविड-19 से संक्रमित हुआ है। इस खबर से वैज्ञानिक भी हैरान हैं और वह इस तरह की संभावना से इनकार कर रहे हैं।

खबरों के अनुसार, बताया गया है कि डॉक्टर दास पहली बार अप्रैल में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद काम पर लौटने के बाद जुलाई में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे। उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था और जबतक निगेटिव रिपोर्ट नहीं आई तब तक वह काम पर लौटे। 

बताया जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर डॉक्टर दास के कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि दास की उम्र को लेकर खुलासा नहीं किया गया है और यह भी पता नहीं लगाया जा सका है कि उन्हें कोई पुरानी बीमारी थी या नहीं।

ग्लोबल टाइम्स से बात करते हुए, पेकिंग विश्वविद्यालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य के उप प्रमुख वांग प्यू ने कहा, 'यह एक असाधारण मामला है और इसके दो संभावित कारण हो सकते हैं। एक यह है कि डॉक्टर की इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण शरीर में एंटी-बॉडी अल्पकालिक रहे होंगे, जिसकी वजह से वह तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि दूसरा संभावित कारण यह हो सकता है कि वायरस बड़ी संख्या में म्यूटेशन  से गुजरा हो और एंटी-बॉडी का उस मात्रा में विकास न हुआ हो जिससे वायरस से लड़ा जा सके। हालांकि ब्रिटिश विशेषज्ञों ने रिपोर्ट को 'बकवास' कहा है। 
 

Web Title: Coronavirus: Bangladeshi doctor detected for third time infected, first world case reported

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे