कोरोना मरीज को अस्पताल ने भेजा 181 पन्ने का बिल, कहा- साढ़े आठ करोड़ रुपये करें पेमेंट

By गुणातीत ओझा | Published: June 14, 2020 12:27 PM2020-06-14T12:27:22+5:302020-06-14T12:27:22+5:30

अमेरिका के एक अस्पताल ने कोरोना वायरस के मरीज को 11 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का बिल भेज दिया।

coronavirus america covid 19 survivor receives 1-1 million hospital bill of 181 pages | कोरोना मरीज को अस्पताल ने भेजा 181 पन्ने का बिल, कहा- साढ़े आठ करोड़ रुपये करें पेमेंट

अमेरिका में अस्पताल ने कोरोना के मरीजो को थमा दिया साढ़े आठ करोड़ का बिल।

Highlightsअमेरिका के एक अस्पताल ने कोरोना वायरस के मरीज को 11 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का बिल भेज दिया।माइकल फ्लॉर चार मार्च को अस्पताल में भर्ती हुए थे। कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें वहां 62 दिन तक भर्ती रहना पड़ा था।

वॉशिंगटन। दुनिया के लगभग सभी देशों में फैल चुकी महामारी कोरोना को लेकर अमेरिका से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि एक मरीज को अस्पताल ने 181 पन्ने का बिल थमा दिया है। कोरोना वायरस से संक्रमित इस मरीज को 11 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल भेजा गया है। बिल की राशि सुनने के बाद सभी के होश फाख्ता हैं।

विदेशी मीडिया में इस मरीज का इंटरव्यू धड़ल्ले से प्रकाशित किया जा रहा है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, सीएटेल टाइम्स ने बताया कि माइकल फ्लॉर चार मार्च को अस्पताल में भर्ती हुए थे। कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उन्हें वहां 62 दिन तक भर्ती रहना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक समय ऐसा आ गया था कि माइकल फ्लॉर जीवित नहीं बचेंगे। ऐसे में उनकी पत्नी और बच्चों को नर्स ने फोन पर उनकी बात तक करा दी थी। ताकि माइकल आखिरी बार अपने परिजनों से बात कर सकें।

इसके बाद फ्लॉर की सेहत में अप्रत्याशित सुधार हुआ। उन्होंने तेजी से रिकवरी की और 5 मई को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने सीएटेल टाइम्स को बताया कि अस्पताल ने उन्हें 181 पन्नों का बिल भेजा, जिसकी कुल रकम 1,122,501.04 अमेरिकी डॉलर यानी 8,52,61,811.50 रुपये थी। इसमें ICU के लिए हर दिन 9,736 अमेरिकी डॉलर यानी 7,39,517.35 रुपए 42 दिनों के लिए स्टेराइल रूम का 4,09,000 अमेरिकी डॉलर यानी 31, 06, 6413 रुपए, 29 दिन वेंटिलेटर के लिए 82,000 अमेरिकी डॉलर यानी 62,28,474 रुपये और जब वह जिन्दगी मौत के बीच जूझ रहे थे। उन दो दिनों के लिए लगभग एक लाख अमेरिकी डॉलर यानी 75,95,700 रुपये चार्ज किये गए हैं।

सीएटेल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लॉर की उम्र के चलते वह सरकारी बीमा के हकदार हैं और यह पैसा उनसे नहीं लिया जाना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार फ्लॉर ने कहा- 'मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि मेरी जिन्दगी बचाने के लिए लाखों रुपए लगे हैं।

Web Title: coronavirus america covid 19 survivor receives 1-1 million hospital bill of 181 pages

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे