Coronavirus: वायुसेना के विमान ने वायरस प्रभावित वुहान के लिए मेडिकल आपूर्ति पहुंचायी, 112 भारतीयों एवं विदेशियों को लेकर रवाना

By भाषा | Published: February 27, 2020 04:27 AM2020-02-27T04:27:57+5:302020-02-27T04:27:57+5:30

सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान करीब 15 टन मेडिकल सहायता लेकर चीन पहुंचा जिनमें मास्क, ग्लब्स और अन्य चिकित्सा उपकरण थे।

Coronavirus: Air Force aircraft delivers medical supplies to virus-affected Wuhan, carrying 112 Indians and foreigners | Coronavirus: वायुसेना के विमान ने वायरस प्रभावित वुहान के लिए मेडिकल आपूर्ति पहुंचायी, 112 भारतीयों एवं विदेशियों को लेकर रवाना

Coronavirus: वायुसेना के विमान ने वायरस प्रभावित वुहान के लिए मेडिकल आपूर्ति पहुंचायी, 112 भारतीयों एवं विदेशियों को लेकर रवाना

Highlightsवायुसेना का विमान कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान शहर के जरूरी चिकित्सकीय सामग्री लेकर पहुंचा शहर में फंसे हुए 112 भारतीयों एवं विदेशियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया।

 भारतीय वायुसेना का एक विशेष विमान कोरोना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर के लिए भारत से जरूरी चिकित्सकीय सामग्री लेकर पहुंचा और फिर शहर में फंसे हुए 112 भारतीयों एवं विदेशियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहत सामग्री की खेप को मुश्किल की घड़ी में चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता की मजबूत अभिव्यक्ति करार दिया।

सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान करीब 15 टन मेडिकल सहायता लेकर चीन पहुंचा जिनमें मास्क, ग्लब्स और अन्य चिकित्सा उपकरण थे। इस अभियान में तालमेल का काम देख रहे भारतीय दूतावास ने कहा कि राहत सामग्री उतारने के बाद उड़ान 112 भारतीयों एवं विदेशियों को लेकर रवाना हो गयी। 

Web Title: Coronavirus: Air Force aircraft delivers medical supplies to virus-affected Wuhan, carrying 112 Indians and foreigners

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे