अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 67 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के केस

By प्रिया कुमारी | Published: July 16, 2020 07:50 AM2020-07-16T07:50:26+5:302020-07-16T14:15:43+5:30

अमेरिका में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 67632 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus 67632 new Covid 19 cases found in US in last 24 hours | अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 67 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के केस

अमेरिका में मिले 24 घंटों में 67632 नए कोरोना केस

Highlightsअमेरिका में एक दिन के अंदर 67632 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।। अबतक अमेरिका में संक्रमित मरीजों की तादाद 34 लाख से ज्यादा हो गई है।

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। भारत में कोरोना के आंकड़े 9 लाख पार कर चुके हैं और 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।

एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिका में एक दिन के अंदर 67632 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। पूरी दुनिया में अब तक कोरोना से 5 लाख 76 हजार 980 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक अमेरिका में संक्रमित मरीजों की तादाद 34 लाख से ज्यादा हो गई है। साथ ही करीब 1 लाख 40 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है।

अमेरिका जल्द ला सकता कोरोना वैक्सीन पर अच्छी खबर

दुनिया भर में कोरोना से हो रहे मौत को रोकने के लिए हर देश के लोग कोरोना वैक्सीन बनाने की रेस में दिन-रात लगे हुए हैं।  इन सब के बीच अमेरिका से अच्छी खबर भी सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशखबरी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कोरोना को लेकर जल्द ही कोई अच्छी खबर अमेरिका सुनाएगा। 

दरअसल, मेरिका की कंपनी मॉडर्ना इंक (Moderna Inc) की वैक्सीन mRNA-1273 अपने पहले ट्रायल में पूरी तरह से सफल रही है। जिसके बाद बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया, 'वैक्सीन पर बहुत अच्छी खबर।'  बता दें कि मॉडर्ना इंक के पहले टेस्‍ट में 45 ऐसे लोगों को शामिल किया गया था जो स्‍वस्‍थ थे और उनकी उम्र 18 से 55 साल के बीच थी और इसके परिणाम सफल रहे।

इस टीके को नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ ऐंड मॉडर्ना इंक में फाउची के सहकर्मियों ने विकसित किया है। इस प्रायोगिक टीके के परीक्षण की दिशा में 27 जुलाई के आसपास एक अहम कदम उठाया जाएगा जब 30,000 लोगों पर यह पता लगाने के लिए कि शोध होगा कि यह टीका कोरोना वाायरस से बचाव में कितना प्रभावशाली है। हालांकि मंगलवार को शोधकर्ताओं ने 45 लोगों पर किए शुरुआती परीक्षण के निष्कर्ष बताए जिनके मुताबिक इस टीके से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। 

English summary :
According to AFP news agency, 67632 new positive cases have been found in the US within a day. So far 5 lakh 76 thousand 980 people have died in the world from Corona. At the same time, the number of infected patients in the US has so far exceeded 34 lakhs. Also, about 1 lakh 40 thousand people have also died.


Web Title: Coronavirus 67632 new Covid 19 cases found in US in last 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे