Coronavirus News Updates: पाकिस्तान में 1,408 केस, 11 लोगों की मौत, पंजाब में 490 मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2020 04:46 PM2020-03-28T16:46:28+5:302020-03-28T16:46:28+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से सात की हालत गंभीर है। ज्यादातर संक्रमित लोग ईरान से लौटे थे जहां 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,300 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के कुल 490 मामले सामने आए। यह आंकड़ा सिंध प्रांत के 457 मामलों से भी अधिक है।

Coronavirus 1,408 cases Pakistan 11 dead 490 cases in Punjab | Coronavirus News Updates: पाकिस्तान में 1,408 केस, 11 लोगों की मौत, पंजाब में 490 मामले

पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के कुल 490 मामले सामने आए। यह आंकड़ा सिंध प्रांत के 457 मामलों से भी अधिक है।

Highlightsपंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने बताया कि पंजाब के 490 मामलों में से सबसे अधिक 207 मामले डेरा गाजी खान जिले से सामने आए हैं। बलूचिस्तान में 133 मामले, गिलगित-बाल्टीस्तान में 107 जबकि इस्लामाबाद में 39 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो मामले दर्ज किए गए।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शनिवार को 1,408 पर पहुंच गए और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब प्रांत देश में कोविड-19 के मामलों का केंद्र बनकर सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से सात की हालत गंभीर है। ज्यादातर संक्रमित लोग ईरान से लौटे थे जहां 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,300 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के कुल 490 मामले सामने आए। यह आंकड़ा सिंध प्रांत के 457 मामलों से भी अधिक है।

सिंध में ही देश का कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने बताया कि पंजाब के 490 मामलों में से सबसे अधिक 207 मामले डेरा गाजी खान जिले से सामने आए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 180 मामले, बलूचिस्तान में 133 मामले, गिलगित-बाल्टीस्तान में 107 जबकि इस्लामाबाद में 39 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दो मामले दर्ज किए गए।

अभी तक 25 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि फैसलाबाद में 22 वर्षीय मरीज की मौत होने से प्रांत में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है। इस बीच, स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्जा ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा करने के लिए चीन के आठ डॉक्टरों का दल पाकिस्तान आएगा। वे स्थानीय डॉक्टरों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

Web Title: Coronavirus 1,408 cases Pakistan 11 dead 490 cases in Punjab

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे