Coronavirus Global: पाकिस्तान में 1167 लोगों की मौत, कोरोना केस 56 हजार के पार, नेपाल में एक दिन में सर्वाधिक 72 नए मामले

By भाषा | Published: May 25, 2020 03:56 PM2020-05-25T15:56:30+5:302020-05-25T16:09:24+5:30

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान और नेपाल में तेजी से मामला बढ़ा है। इस बीच पाकिस्तान में कोविड-19 से 1167 लोगों की मौत हो गई है। देश भर में 56,349 लोग संक्रमित है। वहीं नेपाल में मामले में तेजी से वृदि्ध हुई है।

Coronavirus 1167 people died in Pakistan, corona case crosses 56 thousand, Nepal has 72 new cases in a day | Coronavirus Global: पाकिस्तान में 1167 लोगों की मौत, कोरोना केस 56 हजार के पार, नेपाल में एक दिन में सर्वाधिक 72 नए मामले

अब तक 17,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश भर में अब तक 483,656 नमूनों की जांच की गई है। (file photo)

Highlightsबलूचिस्तान में 3,407, इस्लामाबाद में 1,641 गिलगित-बाल्तिस्तान में 619 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 209 मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस वायरस से अब तक देश में 1,167 लोगों की जान जा चुकी है।

इस्लामाबाद/काठमांडूः पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,748 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 56,349 हो गई और इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 1,167 लोगों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि सिंध प्रांत में अब तक संक्रमण के 22,491, पंजाब में 20,077, खैबर पख्तूनख्वा में 7,905, बलूचिस्तान में 3,407, इस्लामाबाद में 1,641 गिलगित-बाल्तिस्तान में 619 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 209 मामले हैं।

पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई जिसके बाद इस वायरस से अब तक देश में 1,167 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 17,482 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश भर में अब तक 483,656 नमूनों की जांच की गई है। ईद को देखते हुए रियायतों में छूट देने के बाद यहां सक्रमित लोगों की संख्या बढ़ सकती है। देश में रविवार को ईद मनाई गई थी।

पाकिस्तान में स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्ज़ा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सप्ताह की वायरस ट्रैकिंग रिपोर्ट अच्छी नहीं थी और अगर सावधानी नहीं बरती गई तो संक्रमण कई गुना बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोग सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं।’’

सरकार ने ईद की नमाज अदा करते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं और लोगों से रिश्तेदारों के यहां और समारोहों में जाने से बचने के लिए कहा। सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करते हुए सभी प्रमुख शहरों और कस्बों में खुले स्थानों, मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज पढ़ी गई।

नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 72 नए मामले सामने आए जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नेपाल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन दो जून तक के लिए बढ़ा दिया है।

नेपाल उन देशों में से है जहां कोराना वायरस के मामले सबसे कम आए हैं। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार सोमवार को संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए। यह संख्या किसी एक दिन में सबसे उच्च स्तर है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 675 हो गयी। नेपाल में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था जो दो जून तक प्रभावी रहेगा। हालांकि नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक के लिए रद्द कर दिया है।

सिंगापुर में कोविड-19 के 344 नये मामले

सिंगापुर में सोमवार को कोरोना वायरस के 344 नए मामले सामने आए, जिनमें से ज्यादातर ‘डॉर्मिटरी’ में रहने वाले विदेशी श्रमिक हैं। इन नये मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 31,960 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। नए 344 मामलों में से केवल चार सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बाकी 340 मरीज ‘डॉर्मिटरी’ में रहने वाले विदेशी हैं। इन नये मामलों के साथ देशों में संक्रमितों की कुल संख्या 31,960 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा, "रविवार को हुई कम जांचों के कारण ही संक्रमण के कम मामले सामने आए हैं।”

चैनल न्यूज एशिया ने सोमवार को बताया कि सिंगापुर में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए ‘सर्किट ब्रेकर’ को दो जून से धीरे-धीरे तीन चरणों में हटाया जाएगा। पिछले छह हफ्तों में पहली बार रविवार को कोविड-19 से प्रभावित किसी समूह की पहचान नहीं की गई है। मंत्रालय ने कहा कि बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। अब तक 14,876 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

 

 

 

 

 

 

Web Title: Coronavirus 1167 people died in Pakistan, corona case crosses 56 thousand, Nepal has 72 new cases in a day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे