वेगास में मिला कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पहचाना गया स्वरूप

By भाषा | Published: May 13, 2021 09:35 AM2021-05-13T09:35:26+5:302021-05-13T09:35:26+5:30

Corona virus found in Vegas, first identified in India | वेगास में मिला कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पहचाना गया स्वरूप

वेगास में मिला कोरोना वायरस का भारत में पहली बार पहचाना गया स्वरूप

लास वेगास (अमेरिका), 13 मई (एपी) लास वेगास इलाका नेवाडा के उन स्थानों में शामिल हो गया है जहां अधिकारियों को कोरोना वायरस के उस स्वरूप के मामलों का पता चला है जो पहली बार भारत में मिला था।

दक्षिणी नेवाडा स्वास्थ्य जिले की ओर से मंगलवार को बताया कि एक युवती जिसका हाल का यात्रा इतिहास नहीं है और उसे टीका नहीं लगा हुआ है, उसमें वायरस के उप प्रकार की पुष्टि हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।

जिला प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि फिलहाल कोई अतिरिक्त मामले नहीं मिले हैं।

वायरस के इस प्रकार के आठ अन्य मामले पहले उत्तरी नेवाडा में मिले थे जिनमें से चार मामलों की पुष्टि रेनो इलाके में पिछले हफ्ते हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus found in Vegas, first identified in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे