Coronavirus Outbreak: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया जेल से होंगी रिहा, 2018 से हैं बंद 

By भाषा | Published: March 24, 2020 07:24 PM2020-03-24T19:24:59+5:302020-03-24T19:28:52+5:30

विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की 74 वर्षीया प्रमुख खालिदा जिया आठ फरवरी 2018 से भ्रष्टाचार के दो मामलों में 17 साल की जेल की सजा काट रही हैं। हक ने कहा, "यह निर्णय मानवीय आधार पर लिया गया है।"

Corona virus former Bangladesh Prime Minister Khaleda Zia will be released jail since 2018 | Coronavirus Outbreak: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया जेल से होंगी रिहा, 2018 से हैं बंद 

जिया की छोटी बहन सेलिमा इस्लाम ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री शेख हसीना का शुक्रिया अदा करती हूं।" 

Highlightsयह फैसला प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्देशों के अनुरूप और पूर्व प्रधानमंत्री की उम्र को देखते हुए किया गया। जिया के परिवार ने एक दिन पहले ही कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उनकी रिहाई की मांग की थी।

ढाकाः कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच बांग्लादेश ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को छह महीने के लिए जेल से सशर्त रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

कानून मंत्री अनीसुल हक ने पीटीआई को यह जानकारी दी। विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की 74 वर्षीया प्रमुख खालिदा जिया आठ फरवरी 2018 से भ्रष्टाचार के दो मामलों में 17 साल की जेल की सजा काट रही हैं। हक ने कहा, "यह निर्णय मानवीय आधार पर लिया गया है।"

उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्देशों के अनुरूप और पूर्व प्रधानमंत्री की उम्र को देखते हुए किया गया। जिया के परिवार ने एक दिन पहले ही कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उनकी रिहाई की मांग की थी। जिया की पार्टी के नेता रूहुल कबीर रिज़वी ने संवाददाताओं से कहा कि इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। जिया की छोटी बहन सेलिमा इस्लाम ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री शेख हसीना का शुक्रिया अदा करती हूं।" 

Web Title: Corona virus former Bangladesh Prime Minister Khaleda Zia will be released jail since 2018

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे