कोरोना वायरसः अफगानिस्तान में पहला मामला, ईरान में 12 की मौत

By भाषा | Published: February 24, 2020 02:20 PM2020-02-24T14:20:41+5:302020-02-24T14:20:41+5:30

अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही अफगानिस्तान ने घोषणा की थी कि वह ईरान के लिए हवाई और जमीनी यात्रा को निलंबित कर रहा है।

Corona virus: first case in Afghanistan, 12 killed in Iran | कोरोना वायरसः अफगानिस्तान में पहला मामला, ईरान में 12 की मौत

देश के गृह मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Highlightsईरान में कोरोना वायरस से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस का कहर ईरान में भी बढ़ता जा रहा है।

अफगानिस्तान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। देश के गृह मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक दिन पहले ही अफगानिस्तान ने घोषणा की थी कि वह ईरान के लिए हवाई और जमीनी यात्रा को निलंबित कर रहा है।

ईरान में कोरोना वायरस से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री फिरोजुद्दीन फिरोज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं हेरात में कोरोना वायरस के पहले पुष्ट मामले की घोषणा करता हूं।’’ उन्होंने नागरिकों से कहा कि वे ईरान से लगने वाले पश्चिमी प्रांत की यात्रा से बचें। 

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस का कहर ईरान में भी बढ़ता जा रहा है और यहां इससे मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर 12 हो गई है। संसद के बंद कमरे में हुए सत्र के बाद अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ ने अपनी एक खबर में ईरानी नेता असदुल्लाह अब्बासी के हवाले से कहा, ‘‘ स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि देश में इससे 12 लोगों की जान गई है और 47 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।’’

Web Title: Corona virus: first case in Afghanistan, 12 killed in Iran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे