पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 1.5 लाख पार, एक दिन में रिकॉर्ड 136 लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 17, 2020 01:54 PM2020-06-17T13:54:58+5:302020-06-17T13:58:02+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 82 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोविड-19 की वजह से अब तक चार लाख 46 हजार लोगों की मौत हुई है.

Corona virus cases in Pakistan cross 1.5 lakh, record 136 deaths in one day | पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 1.5 लाख पार, एक दिन में रिकॉर्ड 136 लोगों की मौत

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में पाकिस्तान दुनिया भर में 15वें नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में अब तक 58,437 कोरोना वायरस मरीजों का इलाज किया चुका है.पाक में कोरोना वायरस के 93,348 एक्टिव केस है और 111 लोगों की हालत नाजुक है

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 1,50,000 के पार चले गए हैं, जबकि 136 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 2,975 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक 950,782 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 28,117 जांच पिछले 24 घंटों में की गई।

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में 5,839 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 154,760 हो गई है। उसने कहा कि देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 136 लोगों की मौत हुई है। इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,975 हो गई है।

पंजाब में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 58,239 मामले सामने आए। इसके बाद सिंध में 57,868, खैबर-पख्तूनख्वा में 19,107, इस्लामाबाद में 9,242, बलूचिस्तान में 8,437, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,164 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 703 लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 58,437 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए सिंध प्रांत द्वारा उठाए कदमों का जायजा लेने के लिए कराची का दौरा किया। 

भारत में कोविड-19 से एक दिन में सबसे अधिक 2,003 लोगों की गई जान 

भारत में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जिन 2,003 लोगों की पिछले 24 घंटे में जान गई है, उनमें से महाराष्ट्र के 1,409 लोग शामिल हैं, जिसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 5537 हो गई है। वहीं, दिल्ली में 437 लोगों की जान गई, जिससे शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1837 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक संख्या में अचानक वृद्धि राज्यों द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों की वजह से है।

Web Title: Corona virus cases in Pakistan cross 1.5 lakh, record 136 deaths in one day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे