कोरोना वायरस: पाकिस्तान में 2,02,955 केस, अमेरिका में बड़े शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में दस्तक

By भाषा | Published: June 28, 2020 03:59 PM2020-06-28T15:59:07+5:302020-06-28T15:59:07+5:30

दुनिया भर में कोरोना केस बढ़ रहा है। पाकिस्तान में कुल केस बढ़कर 2 लाख के पार है। वहीं अमेरिका में बड़े शहर के बाद गांव में भी कोरोना का मामला बढ़ रहा है।

Corona virus 2,02,955 cases Pakistan knock rural areas big cities in America | कोरोना वायरस: पाकिस्तान में 2,02,955 केस, अमेरिका में बड़े शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में दस्तक

अमेरिका में बड़े शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।

Highlightsबलूचिस्तान मे 10,261, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,423 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,027 मामले सामने आए हैं।पिछले 24 घंटे में 83 और लोगों की जान जाने के बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,118 हो गई है। 2,805 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 92,624 लोग ठीक हो चुके हैं।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,072 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,00,000 के पार हो गए हैं।

वहीं, इस दौरान 83 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार 2,02,955 मामलों में से सिंध में सबसे अधिक 78,267 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 74,202 , खैबर पख्तूनख्वा में 25,380, इस्लामाबाद में 12,395, बलूचिस्तान मे 10,261, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,423 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,027 मामले सामने आए हैं।

इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 83 और लोगों की जान जाने के बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,118 हो गई है। वहीं, 2,805 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 92,624 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसने बताया कि देश में अभी तक 12,39,153 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 25,013 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। दुनियाभर में अभी तक कोविड-19 के 99 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 4,98,00 से अधिक लोगों की इससे जान गई है।

कनसास में मामलों का बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का नया कारण बन गया

अमेरिका में बड़े शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अमेरिका में अधिक ध्यान टेक्सास और फ्लोरिडा जैसे राज्यों पर दिया जा रहा है, जहां रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कनसास में मामलों का बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का नया कारण बन गया है।

कनसास में जून की शुरुआत में स्थिति नियंत्रित होती दिख रही थी लेकिन हाल ही में कुछ सप्ताह में वहां मामले दोगुना हो गए हैं। पांच जून को नए मामलों का सात दिन का औसत 96 था जो शुक्रवार को 211 हो गया। राज्य के पूर्वोत्तर में फोर्ट रिले में अमेरिकी सेना के कमांडर ने बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने सैनिकों को जिले में रात 10 बजे के बाद मशहूर रेस्तरां और बार से दूर रहने को कहा है।

इडाहो और ओक्लाहोमा में भी मामले इसी तरह बढ़ रहे हैं। ‘जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय’ के आंकड़ों के अनुसार 19 जून से शुक्रवार तक कैलिफोर्निया, अर्कांसस, मिसौरी, कनसास, टेक्सास और फ्लोरिडा सहित कई राज्यों के कई ग्रामीण इलाकों में पुष्ट मामले दोगुना हुए हैं।

मैक्डोनाल्ड में ‘टायसन फूड’ के चिकन संयंत्र में मामले सामने आने के बाद वहां मामले तीन गुना बढ़े हैं

कैलिफोर्निया के लैस्सन में जहां सिर्फ नौ मामले थे, वे बढ़कर 172 हो गए हैं और अर्कांसस के हॉट स्प्रिंग में मामले 46 से बढ़कर 415 हो गए हैं। दोनों ही स्थानों पर जेलों में मामले अधिक बढ़े हैं। मिसौरी के मैक्डोनाल्ड में ‘टायसन फूड’ के चिकन संयंत्र में मामले सामने आने के बाद वहां मामले तीन गुना बढ़े हैं।

मिसौरी में चिंता बढ़ी हुई है और कनसास के मेयर क्विंटन लुकास ने कर्मचारियों और व्यवसाय संरक्षकों को मास्क पहनने का आदेश दिया, क्योंकि छह फुट (लगभग 2 मीटर) की दूरी कायम रखना संभव नहीं है। ‘जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय’ के अनुसार अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 45,300 मामले सामने आए।

इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक 40,000 मामले सामने आए। देश में अभी तक करीब 1,25,000 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 25 लाख मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि वास्तविक संख्या इससे दस गुना अधिक है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब पांच लाख लोगों की जान जा चुकी है और संक्रमण के करीब एक करोड़ मामले सामने आए हैं।

सिंगापुर में कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आए

सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 213 नए मामले सामने आने के बाद अधिकारियों ने लोगों को शारीरिक दूरी और कोरोना वायरस रोकथाम से संबंधित अन्य नियमों का पालन करने को कहा है। नए मामलों में शयन गृहों में रहे रहे 202 विदेशी कामगार शामिल हैं।

सिंगापुर में अधिकतर ऐसे ही लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। सरकार ने इन इलाकों में जांच तेज कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अन्य 11 लोगों में पांच सिंगापुर के नागरिक या स्थायी निवासी हैं और छह विदेशी नागरिक हैं जो कामकाजी वीजा पर रह रहे हैं। इसके साथ ही सिंगापुर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 43,459 हो गई है। 

Web Title: Corona virus 2,02,955 cases Pakistan knock rural areas big cities in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे