अफ्रीका में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या हुआ 60 हजार के पार

By भाषा | Published: May 10, 2020 03:54 PM2020-05-10T15:54:41+5:302020-05-10T15:54:41+5:30

Corona havoc in Africa, number of infected patients crosses 60 thousand | अफ्रीका में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या हुआ 60 हजार के पार

अफ्रीका में कोरोना का कहर, संक्रमित मरीजों की संख्या हुआ 60 हजार के पार

Highlightsदक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक 9,400 मामले सामने आए हैं। कुछ देशों ने खतरे के बावजूद लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है।

जोहानिसबर्ग: अफ्रीका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 60,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, महाद्वीप के सभी 54 देश में कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक 9,400 मामले सामने आए हैं।

जांच क्षमता की व्यापक कमी इन देशों के लिए चुनौती बनी हुई है और ऐसे में माना जा रहा है कि मरीजों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है। कुछ देशों ने खतरे के बावजूद लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। इनका तर्क है कि लोगों को अपनी जीविका कमाने और परिवार का पेट भरने के लिए लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने की आवश्यकता है। 

वहीं, सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 876 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर रविवार को 23,336 हो गये। नए मामलों मे सिंगापुर के तीन नागरिक या स्थायी निवासी हैं, जबकि शेष लोग वर्क परमिट वाले विदेशी नागरिक हैं। सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 23,336 पहुंच गई है और 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

संक्रमित लोगों में ज्यादातर ‘डोरमेट्री’ में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं। ‘डोरमेट्री’ एक ऐसे बड़े कमरे को कहते हैं, जिनमें ज्यादा संख्या में बिस्तर लगे होते हैं और उसमें रहने वाले लोगों के लिये एक साझा शौचालय होता है। ‘चैनल न्यूज एशिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक वायरस की रोकथाम के लिए एक महीने से ज्यादा ‘सर्किट ब्रेकर’ अवधि में रहने के बाद सिंगापुर में 12 मई से कुछ व्यवसाय खुलेंगे। देश में अब तक कोविड-19 से 20 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। रविवार तक कोविड-19 के 2,296 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक पूरी दुनिया में 2,79,311 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है जबकि 40 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

Web Title: Corona havoc in Africa, number of infected patients crosses 60 thousand

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे