Congo Overcrowded Boat Capsizes: नौका में 100 से ज्यादा यात्री सवार?, 25 की मौत और दर्जनों लापता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2024 10:49 AM2024-12-18T10:49:37+5:302024-12-18T10:50:21+5:30

Congo Overcrowded Boat Capsizes: लापता लोगों की तलाश के लिए मंगलवार को अभियान प्रारंभ किया गया। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Congo Overcrowded Boat Capsizes 25 killed dozens missing 100 passengers aboard boat | Congo Overcrowded Boat Capsizes: नौका में 100 से ज्यादा यात्री सवार?, 25 की मौत और दर्जनों लापता

सांकेतिक फोटो

Highlightsनौका में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। अब तक कम से कम 25 शव बरामद किए जा चुके हैं।मृतकों की सही संख्या बता पाना मुश्किल है।

Congo Overcrowded Boat Capsizes: अफ्रीकी देश कांगो में मंगलवार को यात्रियों को ले जा रही एक नौका के नदी में पलटने से नौका सवार कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग लापता हैं। अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि कांगो की राजधानी किंशासा के उत्तर-पूर्व में इनोंगो शहर से रवाना हुई इस नौका में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। यह हादसा फिमी नदी में हुआ। लापता लोगों की तलाश के लिए मंगलवार को अभियान प्रारंभ किया गया। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

इनोंगो के ‘रिवर कमिश्नर’ डेविड कालेम्बा ने कहा, ‘‘नौका में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। अब तक कम से कम 25 शव बरामद किए जा चुके हैं।’’ इलाके के निवासी एलेक्स म्बुम्बा के अनुसार नौका में काफी सामान भी था। म्बुम्बा ने कहा, ‘‘मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन इस समय मृतकों की सही संख्या बता पाना मुश्किल है क्योंकि नौका में बहुत यात्री सवार थे।’’ 

Web Title: Congo Overcrowded Boat Capsizes 25 killed dozens missing 100 passengers aboard boat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे