पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 52,000 के पार, मरने वालों की संख्या 1100 पार

By भाषा | Published: May 23, 2020 04:07 PM2020-05-23T16:07:21+5:302020-05-23T16:07:21+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 53 लाख पार कर गई है जबकि कोविड-19 के चलते 3.40 लाख लोगों की मौत हुई है.

Confirmed coronavirus cases rise to 52,437 in Pakistan 1100 deaths | पाकिस्तान में कोविड-19 के मामले 52,000 के पार, मरने वालों की संख्या 1100 पार

लोकमत फाइल फोटो.

Highlightsपाकिस्तान में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 1,743 नए मरीज सामने आए। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस के 171 मामले हैं।

पाकिस्तान में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सावधान किया है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए यदि लोग सावधानियां नहीं बरतते हैं तो कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ती जाएगी। पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 52,000 को पार कर गई है, जबकि 1,101 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

पाकिस्तान में स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्ज़ा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सप्ताह की वायरस ट्रैकिंग रिपोर्ट अच्छी नहीं थी और अगर सावधानी नहीं बरती गई तो संक्रमण कई गुना बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोग सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं।’’

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक संक्रमण के 52,437 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सिंध में 20,883, पंजाब में 18,730, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,391, बलूचिस्तान में 3,198, इस्लामाबाद में 1,457, गिलगित-बाल्तिस्तान में 607 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 171 मामले हैं।

बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 1,743 नए मरीज सामने आए। अब तक 16,653 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है, जिनसे मृतकों की कुल संख्या 1,101 हो गई है। देश भर में अब तक 4,60,692 टेस्ट किये जा चुके हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में 14,705 जांच हुई हैं। इस बीच, विपक्षी नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़े

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण शुक्रवार सुबह आठ बजे से 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है जबकि संक्रमण के 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में 69,597 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, संक्रमित हुए 51,783 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

Web Title: Confirmed coronavirus cases rise to 52,437 in Pakistan 1100 deaths

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे