उत्तर कोरिया में खाने की भारी कमी, 3300 रुपये में मिल रहा केला, 5100 रुपये की चाय, जानिए क्यों बने ऐसे हालात

By दीप्ती कुमारी | Published: June 20, 2021 02:51 PM2021-06-20T14:51:16+5:302021-06-20T14:51:16+5:30

उत्तरी कोरिया में खाने-पीने की चीजों में अप्रत्याशित रूप से कमी आई है। खाने-पीने की चीजें बहुत महंगी हो गई है। वहां केला 3,336 रुपए, ब्लैक टी की कीमत 5,167 रुपए और कॉफी की कीमत 7,381 रुपए से अधिक हो गई है।

coffee over rs 7000 bananas at rs 3300 demand for urine from farmers north koreas dire food crisis | उत्तर कोरिया में खाने की भारी कमी, 3300 रुपये में मिल रहा केला, 5100 रुपये की चाय, जानिए क्यों बने ऐसे हालात

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsउत्तर कोरिया में चीजों की कीमत में हुई अप्रत्याशित वृद्धि, केला 3 हजार के पार इस कमी के प्रमुख कारण कोविड-19 महामारी,अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और व्यापक बाढ़ के मद्देनजर सीमाओं का बंद होना है। उत्तर कोरिया का चीन से आयात 2.5 बिलियन से घटकर 500 मिलियन हो गया

तानाशाह किम जोंग उन की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर कोरिया में इन दिनों लोग महंगई की मार से परेशान हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वहां खाने पीने की चीजें अप्रत्याशित रूप से महंगी हो गई है।  एनके न्यूज़ के अनुसार वहां एक  किलो केले की कीमत 3,336 रुपए । इसी तरह ब्लैक टी की एक पैकेट की कीमत 5,167 रुपए और कॉफी की कीमत 7,381 रुपए से अधिक हो गई है । देश में एक किलो मक्का 204.81 रुपए बिक रहा है।

खाने पीने की चीजों में आई कमी का प्रमुख कारण कोविड-19 महामारी, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और व्यापक बाढ़ के मद्देनजर सीमाओं का बंद होना है। चीन के आधिकारिक सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार  उत्तर कोरियाभोजन , उर्वरक और ईंधन के लिए चीन पर निर्भर है लेकिन इसका आयात 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है।

वास्तव में स्थिति इतनी खराब है कि उत्तर कोरिया के किसानों को कथित तौर पर उर्वरक उत्पादन में मदद करने के लिए प्रतिदिन 2 लीटर मूत्र का योगदान करने के लिए कहा गया है।

किंम जोंग उन ने भी देश में स्थिति को माना चिंताजनक

किम जोंग उन ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उत्तर कोरिया में भोजन की स्थिति चिंताजनक है । देश के मीडिया ने बताया कि यह उत्तर कोरिया के लिए चिंताजनक स्थिति है ऐसा ही विनाशाकारी अकाल 1990 के दशक में आय़ा था, जिसमें सैंकड़ों लोग मारे गए थे । 

 दरअसल उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर राष्ट्र प्रतिबंधों के कारण लंबे अपने लोगों की खाने की जरूरतों को पूरा करने में असक्षम है और लंबे समय से खाने पीने की चीजों की कमी का सामना कर रहा है । पिछले साल कोरोना वायरस बीमारी और गर्मी में आए तूफान और बाढ़ की वजह से अर्थव्यवस्था पर और अधिक दबाव पड़ा।

आधिकारिक केसीएनए समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक में किम  ने कहा कि इस साल अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है । औद्योगिक उत्पादन में 1 साल के पहले की तुलना में 25% की वृद्धि हुई है  लेकिन कई चुनौतियों के कारण चिंता के कई विषय है। 

किम ने कहा लोगों की खाद्य आपूर्ति की स्थिति अब तनावपूर्ण हो रही है क्योंकि कृषि क्षेत्र पिछले साल आए आंधी तूफान की वजह से अनाज उत्पादन योजना को पूरा करने में विफल रहा है । 

पिछली गर्मियों में भी आंधी तूफान की वजह से भीषण बाढ़ की स्थिति बन गई थी जिससे हजारों घर नष्ट हो गए और खेत डूब गए।

किम ने ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठाने का आह्वान करते हुए अच्छी फसल सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है । 

Web Title: coffee over rs 7000 bananas at rs 3300 demand for urine from farmers north koreas dire food crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे