लक्ष्य से चूक सकती है जलवायु वार्ता : जॉन केरी

By भाषा | Published: October 14, 2021 07:50 PM2021-10-14T19:50:53+5:302021-10-14T19:50:53+5:30

Climate talks may miss target: John Kerry | लक्ष्य से चूक सकती है जलवायु वार्ता : जॉन केरी

लक्ष्य से चूक सकती है जलवायु वार्ता : जॉन केरी

वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के जलवायु दूत जॉन केरी ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन को लेकर बंधी उम्मीदों पर कहा कि अगले महीने होने वाली वार्ता लक्ष्य से चूक सकती है और इसके समापन पर ही साफ हो पाएगा कि कौन-कौन देश कोयला एवं पेट्रोलियम उत्सर्जन में कटौती का लक्ष्य ठीक ढंग से पूरा कर रहे हैं तथा कौन-कौन नहीं।

उल्लेखनीय है कि उत्सर्जन में कटौती वैश्विक तापमान वृद्धि (ग्लोबल वार्मिंग) के विनाशकारी स्तर को कम करने के लिए जरूरी है।

केरी ने बुधवार को एपी के साथ एक साक्षात्कार में अगले महीने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में जलवायु वार्ता से पहले अमेरिका, यूरोपीय संघ, जापान और अन्य सहयोगियों के प्रयासों की सराहना भी की जो दुनिया को बड़े एवं त्वरित जीवाश्म ईंधन कटौती की तरफ काफी करीब तक ले गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ वर्षों में इस दिशा में काफी देश शामिल हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक ग्लासगो वार्ता खत्म होगी, हमें पता चल जाएगा कि कौन अपना योगदान ठीक ढंग से दे रहा है और कौन नहीं।’’

केरी ने अमेरिकी कांग्रेस द्वारा जलवायु पर स्वयं अमेरिका की तरफ से महत्त्वपूर्ण कार्रवाई के लिए विधेयक पारित करने में विफल रहने के प्रभाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘यह पेरिस जलवायु समझौते से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पीछे हटने जैसा ही हो जाएगा।’’

जलवायु कार्रवाई पर बाइडन प्रशासन फिर से नेतृत्व पाने का लक्ष्य रख रहा है।

केरी की टिप्पणी नौ महीने की गहन जलवायु कूटनीति के बाद आई है, जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन से पहले जलवायु पर कार्रवाई की अधिकांश वैश्विक प्रतिबद्धताओं को हासिल करना है। यह सम्मेलन 31 अक्टूबर से स्कॉटलैंड में शुरू हो रहा है।

अमेरिका के जलवायु दूत ने हालांकि इस बात को खारिज किया कि वह शिखर सम्मेलन को लेकर बंधी उम्मीदों को कम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Climate talks may miss target: John Kerry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे