कोरोना वायरस पर रिसर्च कर रहे चीनी रिसर्चर की अमेरिका में हत्या, करने वाला था बड़ा खुलासा

By सुमित राय | Published: May 7, 2020 02:24 PM2020-05-07T14:24:41+5:302020-05-07T14:24:41+5:30

37 साल के चीनी रिसर्चर बिंग ली साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि वो कोविड-19 को लेकर 'अहम खोज' के करीब थे और अपनी रिसर्च को सार्वजनिक करने वाले थे।

Chinese Researcher Bing Liu on verge of making significant Covid-19 findings shot dead in US home | कोरोना वायरस पर रिसर्च कर रहे चीनी रिसर्चर की अमेरिका में हत्या, करने वाला था बड़ा खुलासा

बिंग लिउ चीन के रहने वाले थे और उन्होंने सिंगापुर से पढ़ाई की थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस पर रिसर्च करने वाले एक चीनी रिसर्चर बिंग लिउ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।लिउ यूनिवर्सिटी ऑफ पीट्सबर्ग के स्कूल ऑफ मेडिसीन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर थे।

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस पर रिसर्च करने वाले एक चीनी रिसर्चर बिंग लिउ की अमेरिका के पेनसिलवानिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 37 साल के बिंग ली अपने घर में मृत पाए गए। लिउ यूनिवर्सिटी ऑफ पीट्सबर्ग के स्कूल ऑफ मेडिसीन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर थे।

पुलिस विभाग के अनुसार पिट्सर्ब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिंग लिउ शनिवार को उत्तरी पिट्सबर्ग की रॉस टाउनशिप में स्थित अपने घर में मृत मिले। उनके सिर, गर्दन, धड़ और हाथ-पैरों में गोलियों के निशान थे।

जांच अधिकारियों का मानना है कि अपनी कार में मृत मिले 46 वर्षीय एक व्यक्ति ने लिउ की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपनी कार में लौटकर आत्महत्या कर ली।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार डिटेक्टिव सार्जेंट ब्रियान कोहलेप ने कहा कि पुलिस का मानना है कि दोनों लोग एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि लिउ की हत्या उनके चीनी होने की वजह से की गई।

यूनिवर्सिटी ऑफ पीट्सबर्ग ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिउ के अनुसंधान कार्यों को याद किया। पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय के सहकर्मियों ने कहा, "लिउ सार्स-कोव-2 संक्रमण से जुड़े कोशिकीय तंत्र को समझने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज करने के करीब थे। वह बहुत ही प्रतिभावान और परिश्रमी थे।"

बिंग लिउ के साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि वो कोविड-19 को लेकर 'अहम खोज' करने के करीब पहुंच चुके थे। बिंग लिउ अपनी रिसर्च को सार्वजनिक करने वाले थे कि उससे पहले उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बिंग लिउ के रिसर्च में कुछ ऐसा था जो कुछ लोग बाहर नहीं आने देना चाहते थे।

बता दें कि बिंग लिउ चीन के रहने वाले थे और उन्होंने सिंगापुर से ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वो अमरीका शोध के लिए चले गए थे।

Web Title: Chinese Researcher Bing Liu on verge of making significant Covid-19 findings shot dead in US home

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे