चीनी प्रधानमंत्री ने एससीओ देशों से आतंकवाद के खिलाफ समन्वय को और मजबूत करने का आह्वान किया

By भाषा | Published: December 1, 2020 12:50 AM2020-12-01T00:50:18+5:302020-12-01T00:50:18+5:30

Chinese Prime Minister calls on SCO countries to further strengthen coordination against terrorism | चीनी प्रधानमंत्री ने एससीओ देशों से आतंकवाद के खिलाफ समन्वय को और मजबूत करने का आह्वान किया

चीनी प्रधानमंत्री ने एससीओ देशों से आतंकवाद के खिलाफ समन्वय को और मजबूत करने का आह्वान किया

बीजिंग, 30 नवंबर चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने सोमवार को विकास के लिए सुरक्षित एवं स्थिर वातावरण को बढ़ावा देने की खातिर एससीओ के सदस्य देशों से आतंकवाद के खिलाफ समन्वय को और मजबूत किए जाने का आह्वान किया।

भारत की मेजबानी में शंघाई सहयोग संगगठन (एससीओ) शासनाध्यक्षों की परिषद की 19वीं ऑनलाइन बैठक के दौरान अपने संबोधन में ली ने कहा कि एससीओ समूह के सदस्यों को सक्रिय रूप से विकास के लिए एक सुरक्षित और स्थिर वातावरण बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा, '' क्षेत्र में अनिश्चितता और अस्थिरता के बढ़ रहे कारकों के चलते, हमें क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।''

ली ने कहा, '' महामारी का फायदा उठाने वाली आतंकी, अलगाववादी और उग्रवादी ताकतों से निपटने के लिए संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यासों को जारी रखना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese Prime Minister calls on SCO countries to further strengthen coordination against terrorism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे