चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिका समेत दूसरे देशों को दी चेतावनी, कहा- हांगकांग मसले पर विदेशी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

By भाषा | Published: May 25, 2020 04:57 AM2020-05-25T04:57:23+5:302020-05-25T04:57:23+5:30

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने नए कानून को हांगकांग के लिए “मौत की घंटी” करार दिया था।

Chinese Foreign Minister said- foreign intervention on Hong Kong issue will not be tolerated | चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिका समेत दूसरे देशों को दी चेतावनी, कहा- हांगकांग मसले पर विदेशी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

हांगकांग के आंदोलनकारी (फाइल फोटो)

Highlightsवांग यी ने हांगकांग में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि यह चीन का आंतरिक मामला है।वांग यी ने कहा कि किसी भी प्रकार की बाहरी दखलंदाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने हांगकांग में विवादित नए सुरक्षा कानून को लागू करने के पक्ष में दलील देते हुए रविवार को कहा कि पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश पर गैरकानूनी रूप से “अत्यधिक विदेशी दखलंदाजी” के कारण चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। हांगकांग में नया सुरक्षा कानून लागू कर चीन उस पर अपना नियंत्रण पुख्ता करना चाहता है।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने नए कानून को हांगकांग के लिए “मौत की घंटी” करार दिया था। वांग ने हांगकांग में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि यह चीन का आंतरिक मामला है और किसी भी प्रकार की बाहरी दखलंदाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हांगकांग मसले पर गैरकानूनी रूप से अत्यधिक विदेशी दखलंदाजी के कारण चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

वांग के कहा कि हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एचकेएसएआर) के लिए न्यायिक व्यवस्था और प्रवर्तन के नियमों को स्थापित करना और उनमें सुधार करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्राथमिकता बन गया है और इसे अविलंब लागू किया जाना चाहिए।

एचकेएसएआर के लिए न्यायिक व्यवस्था और प्रवर्तन नियमों को स्थापित करने और उनमें सुधार के लिए एक विधेयक का मसौदा शुक्रवार को चीन की संसद में प्रस्तुत किया गया था और उम्मीद जताई जा रही है कि 28 मई को यह पारित हो जाएगा। 

Web Title: Chinese Foreign Minister said- foreign intervention on Hong Kong issue will not be tolerated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे