कोरोना वायरस पर बोले चीनी राजदूत सुन वीदोंग, हम लड़ाई जीतेंगे, महामारी को मिटा देंगे

By भाषा | Published: February 18, 2020 05:56 PM2020-02-18T17:56:05+5:302020-02-18T17:56:05+5:30

चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए 80 अरब आरएमबी आवंटित किये हैं और इस महामारी के बाद आर्थिक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन और नीतिगत साधन हैं। उन्होंने कहा कि हुबेई प्रांत के बाहर कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या में कमी आई है।

Chinese Ambassador Sun Weidong said on Corona virus, we will win the battle, eradicate the epidemic | कोरोना वायरस पर बोले चीनी राजदूत सुन वीदोंग, हम लड़ाई जीतेंगे, महामारी को मिटा देंगे

गौरतलब है कि चीन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से 72 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए है और इससे 1,900 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Highlights‘‘चीन को पूरा विश्वास है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीतेगा।’’ वीदोंग ने कहा कि इस महामारी से चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने मंगलवार को कहा कि चीन ने बहुस्तरीय नियंत्रण और रोकथाम तंत्र बनाया है और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीतेंगे।

राजदूत ने कहा कि चीन ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए 80 अरब आरएमबी आवंटित किये हैं और इस महामारी के बाद आर्थिक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए सरकार के पास पर्याप्त संसाधन और नीतिगत साधन हैं। उन्होंने कहा कि हुबेई प्रांत के बाहर कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या में कमी आई है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘चीन को पूरा विश्वास है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीतेगा।’’ वीदोंग ने कहा कि इस महामारी से चीन की मजबूत अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। गौरतलब है कि चीन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से 72 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए है और इससे 1,900 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पाकिस्तान ने बीजिंग में दो अधिकारियों को कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान में तैनात किया

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि बीजिंग में उसके दूतावास से दो अधिकारियों को वुहान में तैनात किया गया है ताकि वे विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों से मिलकर उनका हालचाल जान सकें । विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि चीन ने बीजिंग स्थित दूतावास से दो सदस्यीय विशेष कार्यबल को वुहान भेजने के पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। मध्य हुबेई की राजधानी वुहान इन दिनों कोरोना वायरस के प्रकोप का केंद्र बनी हुई है।

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान के अनुरोध पर चीन ने बीजिंग स्थित पाकिस्तान के दूतावास से दो सदस्यीय विशेष कार्यबल को हमारे छात्रों से मिलने और उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए वुहान शहर भेजने की अनुमति दे दी है।’’ इसमें बताया गया कि ये अधिकारी वुहान में हालात स्थिर होने के बाद बीजिंग लौटेंगे। विदेश कार्यालय के अनुसार पाकिस्तान के 28 हजार से अधिक छात्र चीन में पढ़ रहे हैं जिनमें वुहान में 500 हैं।

Web Title: Chinese Ambassador Sun Weidong said on Corona virus, we will win the battle, eradicate the epidemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे