"चीन के कदमों को भविष्य में सही माना जाएगा", नए साल की पूर्व संध्या में बोले राष्ट्रपति शी जिंगपिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2022 08:25 PM2022-12-31T20:25:52+5:302022-12-31T20:27:53+5:30

चीन में हाल के दिनों में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं और अमेरिका सहित अन्य देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को यह साबित करने को कहा है कि वे संक्रमित नहीं हैं।

"China's Steps Will Be Considered Correct In The Future", Says President Xi Jinping | "चीन के कदमों को भविष्य में सही माना जाएगा", नए साल की पूर्व संध्या में बोले राष्ट्रपति शी जिंगपिंग

"चीन के कदमों को भविष्य में सही माना जाएगा", नए साल की पूर्व संध्या में बोले राष्ट्रपति शी जिंगपिंग

Next
Highlightsउन्होंने कहा, कोरोना, देश-विदेश में आर्थिक एवं राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के उनकी सरकार के तौर-तरीकों को भविष्य में सही माना जाएगाउन्होंने कहा, ‘‘चीन हमेशा ही शांति और विकास की राह पर चलने की हिमायत करेगा

बीजिंग:चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नर्व वर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 और देश-विदेश में आर्थिक एवं राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के उनकी सरकार के तौर-तरीकों को भविष्य में सही माना जाएगा। 

राष्ट्रीय टेलीविजन पर बोलते हुए शी देश के समक्ष मौजूद मुद्दों का सीधे तौर पर जवाब देने को बहुत हद तक टाल गये। उन्होंने कृषि उत्पाद, गरीब उन्मूलन और फरवरी में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी किये जाने का जिक्र किया। 

हालांकि बाद में, उन्होंने विश्व की सर्वाधिक आबादी और दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के समक्ष चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘विश्व में शांति नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन हमेशा ही शांति और विकास की राह पर चलने की हिमायत करेगा और उसके द्वारा उठाये गये कदमों को भविष्य में सही माना जाएगा। 

हाल के हफ्तों में शी सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन देखने को मिले हैं। तीन दशकों में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को पहली बार इस स्थिति का सामना करना पड़ा। कोविड-19 के प्रसार को रोकने की कड़ी नीति से अचानक पलटने के बाद शी की यह टिप्पणी आई है। 

उल्लेखनीय है कि चीन में हाल के दिनों में कोविड के मामले तेजी से बढ़े हैं और अमेरिका सहित अन्य देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों को यह साबित करने को कहा है कि वे संक्रमित नहीं हैं।

(कॉपी भाषा एजेंसी)

Web Title: "China's Steps Will Be Considered Correct In The Future", Says President Xi Jinping

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे