VIDEO: चीन की अजीबोगरीब सनक: कोरोना संक्रमित लोगों के लिए बनाया मेटल बॉक्स, आरोप- बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को जबरन इसमें डाल रहे अधिकारी

By आजाद खान | Published: January 13, 2022 08:07 AM2022-01-13T08:07:36+5:302022-01-13T08:12:23+5:30

इन धातु के डिब्बों में बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को भी रखा जा रहा है जिसमें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है।

china under new zero covid policy built metal box for corona infected old man kids pregnant women to live | VIDEO: चीन की अजीबोगरीब सनक: कोरोना संक्रमित लोगों के लिए बनाया मेटल बॉक्स, आरोप- बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को जबरन इसमें डाल रहे अधिकारी

VIDEO: चीन की अजीबोगरीब सनक: कोरोना संक्रमित लोगों के लिए बनाया मेटल बॉक्स, आरोप- बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को जबरन इसमें डाल रहे अधिकारी

Highlightsकोविड-19 को रोकने के लिए बढ़ रही चीन की सनक का खामियाजा अब आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। वायरल एक वीडियो में दावा किया गया है कि धातु के डिब्बों में करीब 30 बसों से लाकर 1000 संक्रमित लोगों को रखा गया है। तियानजिन, आनयांग, शेनझेन, जियान और हेनान में लोगों के घर से निकलने की इजाजत नहीं है।

बीजिंग: कोरोना का कहर अब चीन पर भी हाबी हो रहा है। ऐसे में चीन संक्रमित लोगों को एक अलग जगह रख रहा है ताकि कोरोना अपना पैर ज्यादा न पसार पाए। बता दें कि जीरो कोविड पॉलिसी के तहत चीन अपने नागरिकों पर सख्ती कर रहा है और उन्हें जबरदस्ती धातु से बने डिब्बों में रहने पर मजबूर कर रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं जिसमें चीन का आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार और लोगों पर जबरदस्ती देखने को मिला है। अधिकारियों द्वारा कई इलाके जैसे तियानजिन, आनयांग, शेनझेन, जियान और हेनान के लोगों को घर से बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा है। 

धातु डब्बे में क्वारंटीन करेगा चीन

रिपोर्ट के मुताबिक, कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें यह देखा गया है कि कैसे कई धातु वाले डब्बे तैयार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन डब्बों में चीन कोरोना से संक्रमित लोगों को क्वारंटीन करेगा। धातु वाले डब्बों से जुड़ी यह बात भी सामने आ रही है कि इसमें आम तौर रोज मर्रा वाली जरूरत चीजें नहीं है। इन डिब्बों में बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इन डिब्बों में बंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल कई ऐसे वीडियो सामने आए है जहां इन धातु वाले डिब्बों में संक्रमित लोगों को रखा जा रहा है जिनमें बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। लोगों ने इन डब्बों में जगह की कमी और गंदे बाथरूमों की भी शिकायत की है। खबरें ऐसे भी सामने आ रही है कि इन डिब्बों में 30 बसों से लाकर 1000 लोगों को यहां पर क्वारंटीन के लिए रखा गया है।

कई वीडियो हो रहे है वायरल

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है जो कोरोना को लेकर आम लोगों के प्रति चीन की नीति को दर्शा रहा है। मामले में आगे बता दे कि एक ऐसा ही खबर सामने आया था जहां चीन के जियान में एक अस्पताल में गर्भवती महिला को बिना कोविड टेस्ट के एडमिट करने से इनकार कर दिया गया जिसके चलते महिला का गर्भपात हो गया था। यही नहीं डेली मेल के मुताबिक, लोगों को अपने घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है ऐसे में घर से बाहर निकलने वाले एक शख्स की पिटाई का भी मामला सामने आया है। 

Web Title: china under new zero covid policy built metal box for corona infected old man kids pregnant women to live

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे