चीन ने परीक्षण के लिए एक नए उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

By भाषा | Published: November 25, 2021 10:18 AM2021-11-25T10:18:38+5:302021-11-25T10:18:38+5:30

China successfully launched a new satellite for testing | चीन ने परीक्षण के लिए एक नए उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

चीन ने परीक्षण के लिए एक नए उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

(के. जे. एम. वर्मा)

बीजिंग, 25 नवंबर चीन ने परीक्षण के लिए एक नए उपग्रह का बृहस्पतिवार को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।

सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, ‘शियान-11’ उपग्रह इनर मंगोलिया के गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान ‘सैटेलाइट लॉन्च सेंटर’ से कुआइझोउ -1 ए वाहक रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया।

‘चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) की खबर के अनुसार, उपग्रह ने अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर लिया है। ‘शियान-11’ का निर्माण परीक्षण के लिए किया गया है, लेकिन उपग्रह के नवीनतम मिशन के उद्देश्य के संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

चीनी उपग्रहों की एक और श्रृंखला है जिसे शिजियन कहा जाता है, उसका उपयोग प्रौद्योगिकी सत्यापन के लिए किया जाता है।

इससे पहले अक्टूबर में ‘शिजियन-21’ का प्रक्षेपण किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China successfully launched a new satellite for testing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे