चीन में फिर फैल रहा है कोरोना, 15 नए ममाले आए सामने, वुहान में 1.1 करोड़ लोगों की टेस्टिंग शुरू

By भाषा | Published: May 14, 2020 01:07 PM2020-05-14T13:07:24+5:302020-05-14T13:07:24+5:30

चीन के सरकार के मुताबिक देश में 82,929 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं, जिसमें से फिलहाल 101 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। चीन में अब तक कुल 4,633 लोग इस संक्रामक रोग के चलते जान गंवा चुके हैं।

China Reports 15 New Covid-19 Cases As Mass Testing Begins in Wuhan | चीन में फिर फैल रहा है कोरोना, 15 नए ममाले आए सामने, वुहान में 1.1 करोड़ लोगों की टेस्टिंग शुरू

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights वुहान ने अपनी 1.1 करोड़ की आबादी की जांच कराने का व्यापक अभियान बुधवार(13 मई) को शुरू कर दिया। 13 मई तक चीन मुख्य भूभाग पर संक्रमितों की संख्या 82,929 थी जिनमें से 101 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।

बीजिंग/वुहान:  चीन में बृहस्पतिवार (14 मई) को कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए जिनमें से 12 मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखे। वैश्विक महामारी का दूसरा दौर शुरू होने की आशंकाओं के बीच इस जानलेवा संक्रामक रोग का केंद्र रहे वुहान शहर में 1.1 करोड़ लोगों की कोविड-19 के लिए बड़े पैमाने पर जांच शुरू हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि तीन मामले स्थानीय हैं जिनमें से दो लियाओनिंग प्रांत और एक जिलिन प्रांत में सामने आया।

चीन में कोरोना से अब-तक 4,633 लोगों की मौत

एनएचसी ने बताया कि बुधवार तक चीन मुख्य भूभाग पर संक्रमितों की संख्या 82,929 थी जिनमें से 101 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। चीन में अब तक कुल 4,633 लोग इस संक्रामक रोग के चलते जान गंवा चुके हैं। मामले बढ़ने के बाद जिलिन शहर के अधिकारियों ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं।

जिलिन की उप महापौर गाई डोंगपिंग ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि शहर में स्थानीय रूप से संक्रमण के 21 मामले सामने आए हैं जिनमें से दो मरीजों को बीमारी के लक्षण नहीं थे। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने उनके हवाले से कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति बहुत गंभीर और जटिल है तथा इससे संक्रमण के और फैलने का खतरा है।

कोविड-19 के मरीजों में नहीं दिखाई दे रहे हैं कोई लक्षण

इस महामारी को रोकने के लिए जिलिन महामारी रोकथाम एवं नियंत्रण समूह ने जिलिन के शहरी इलाके में रोकथाम संबंधी कदमों को लागू करने का फैसला किया है।’’ एनएचसी ने बताया कि 712 लोगों में बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दिए। इनमें हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में 574 मामले शामिल हैं।

वुहान में स्थानीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई। इस बीच, वुहान ने अपनी 1.1 करोड़ की आबादी की जांच कराने का व्यापक अभियान बुधवार को शुरू कर दिया। 

Web Title: China Reports 15 New Covid-19 Cases As Mass Testing Begins in Wuhan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे