चीन ने कोविड-19 प्रसार के लिए ट्रंप की 10 खरब डॉलर मुआवजे की मांग को खारिज किया

By भाषा | Published: June 7, 2021 06:27 PM2021-06-07T18:27:19+5:302021-06-07T18:27:19+5:30

China rejects Trump's demand for $1 trillion compensation for COVID-19 spread | चीन ने कोविड-19 प्रसार के लिए ट्रंप की 10 खरब डॉलर मुआवजे की मांग को खारिज किया

चीन ने कोविड-19 प्रसार के लिए ट्रंप की 10 खरब डॉलर मुआवजे की मांग को खारिज किया

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, सात जून चीन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस मांग को सोमवार को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कोविड-19 के कारण हुई मौतों और विनाश के लिए अमेरिका और दुनिया को हर्जाने के रूप में 10 ट्रिलियन डॉलर (10 खरब डॉलर) का भुगतान करने के लिए कहा था। चीन ने कहा कि जवाबदेही उन राजनीतिज्ञों की है जिन्होंने लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की अनदेखी की।

उत्तरी कैरोलाइना में शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के एक सम्मेलन में ट्रंप ने कहा था कि चीन को भारी मुआवजा देना चाहिए। ट्रंप कोविड-19 को ‘‘चीन वायरस’’ और ‘‘वुहान वायरस’’ बताते आये हैं।

ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां पत्रकार सम्मेलन में कहा कि ट्रंप के कार्यकाल के दौरान 24 मिलियन (2.4 करोड़) से अधिक कोविड-19 मामले थे और मरने वालों की संख्या 410,000 से अधिक थी। वांग ने कहा, ‘‘ट्रंप ने बार-बार तथ्यों की अनदेखी की और महामारी से निपटने में विफल रहने की अपनी जिम्मेदारियों से बचने और लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि अमेरिकी लोगों को सही समझ है कि किसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। ये वे पाखंडी राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की अनदेखी की है और उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’’

ट्रंप चीन पर कई बार यह आरोप लगा चुके है कि चीन अपने देश में वायरस को नियंत्रित करने में विफल रहा और इसके बाद यह पूरी दुनिया में फैल गया। हालांकि चीन इन आरोपों को लगातार खारिज करता आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China rejects Trump's demand for $1 trillion compensation for COVID-19 spread

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे