चीन: किंडरगार्टन में घुस शख्स ने किया रसायन से हमला, 51 बच्चे झुलसे

By भाषा | Published: November 12, 2019 07:02 PM2019-11-12T19:02:56+5:302019-11-12T19:02:56+5:30

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के माध्यम से बताया कि घटना सोमवार को कैयुआन शहर में हुई जब कोंग उपनाम वाला 23 वर्षीय व्यक्ति किंडरगार्टन पहुंच गया और उसने छात्रों पर कास्टिक सोडा (सोडियम हायड्रोक्साइड) रसायन छिड़क दिया।

China: Person attacks in kindergarten with chemicals, 51 children scorched | चीन: किंडरगार्टन में घुस शख्स ने किया रसायन से हमला, 51 बच्चे झुलसे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में एक किंडरगार्टन स्कूल में जबरन घुसकर एक व्यक्ति ने छात्रों पर हानिकारक रसायन से हमला।घटना में 51 बच्चों सहित कम से कम 54 लोग जल गए।

दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में एक किंडरगार्टन स्कूल में जबरन घुसकर एक व्यक्ति ने छात्रों पर हानिकारक रसायन से हमला किया जिसके कारण 51 बच्चों सहित कम से कम 54 लोग जल गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के माध्यम से बताया कि घटना सोमवार को कैयुआन शहर में हुई जब कोंग उपनाम वाला 23 वर्षीय व्यक्ति किंडरगार्टन पहुंच गया और उसने छात्रों पर कास्टिक सोडा (सोडियम हायड्रोक्साइड) रसायन छिड़क दिया।

इस हमले में तीन अध्यापक और 51 बच्चे झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए कैयुआन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कैयुआन म्युनिसिपल सरकार के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया कि दो बच्चों की हालत गंभीर है।

रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार शाम 3.35 बजे व्यक्ति डोंगचेंग किंडरगार्टन में दीवार फांद कर पहुंच गया और बच्चों पर सोडियम हाइड्रोक्साइड छिड़ककर हमला किया।

पुलिस ने कहा कि हमलावर को घटना के चालीस मिनट बाद हिरासत में ले लिया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि आरंभिक जांच में यह पाया गया है कि हमलावर व्यक्ति समाज से बदला लेना चाहता था। इस घटना की आगे की जांच जारी है।

Web Title: China: Person attacks in kindergarten with chemicals, 51 children scorched

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे