चीन ने बोइंग 737 मैक्स विमान के इस्तेमाल पर लगाई रोक, एयरलाइंस को दिए आदेश

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 11, 2019 09:11 AM2019-03-11T09:11:25+5:302019-03-11T09:17:34+5:30

चीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, विमान संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा।

China orders its airlines to suspend use of Boeing 737 Max aircraft | चीन ने बोइंग 737 मैक्स विमान के इस्तेमाल पर लगाई रोक, एयरलाइंस को दिए आदेश

बोइंग 737 MAX विमान का परिचालन बंद (Photo Credit: reuters)

चाइना एविएशन रेगुलेटर ने सोमवार को चाईनीज एयरलाइंस को बोइंग 737 MAX विमान का परिचालन बंद करने का आदेश दिया है। यह निर्णय इथियोपियाई एयरलाइंस द्वारा संचालित 737 मैक्स 8 की दुर्घटना के बाद लिया गया।

चीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, विमान संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा।



 

रविवार को हुआ था हादसा

गौरतलब है कि रविवार को अदिस से नैरोबी जा रही इथियोपियाई एयरलाइंस 737 मैक्स 8 टेक-ऑफ करने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सभी 157 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में में 149 पैसेंजर्स सहित 8 क्रू मैंबर्स थे।

दुर्घटना का यह दूसरा मामला

बोइंग विमान दुर्घटना का यह दूसरा मामला है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में जकार्ता से घरेलू उड़ान भरने वाला एक 737 मैक्स टेक-ऑफ के 13 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में सभी 189 पैसेंजर्स और क्रू मैंबर्स मारे गए थे।

Web Title: China orders its airlines to suspend use of Boeing 737 Max aircraft

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन