चीन ने विदेश से आने वालों के लिए कोविड-19 की जांच का प्रमाण पत्र रखना जरूरी बनाया

By भाषा | Published: July 22, 2020 04:40 PM2020-07-22T16:40:59+5:302020-07-22T16:40:59+5:30

अब चीन जान के लिए सभी विदेशी और चीनी नागरिकों को कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। चीन के विदेश मंत्रालय, सीमा शुल्क प्रशासन और नागर विमानन प्रशासन ने मंगलवार को नए नियमों की घोषणा की है।

China made it mandatory for foreigners to have corona test certificate | चीन ने विदेश से आने वालों के लिए कोविड-19 की जांच का प्रमाण पत्र रखना जरूरी बनाया

चीन ने विदेश से आने वालों के लिए कोविड-19 की जांच का प्रमाण पत्र रखना जरूरी बनाया

Highlightsचीन में प्रवेश करने पहले सभी विदेशी और चीनी नागरिकों को कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। चीन के विदेश मंत्रालय, सीमा शुल्क प्रशासन और नागर विमानन प्रशासन ने नए नियमों की घोषणा की है।

बीजिंग: चीन में प्रवेश करने पहले सभी विदेशी और चीनी नागरिकों को कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। इस संबंध में आधिकारिक तौर पर घोषणा की गयी । चीन के विदेश मंत्रालय, सीमा शुल्क प्रशासन और नागर विमानन प्रशासन ने मंगलवार को नए नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि विमान में सवार होते समय यह प्रमाणपत्र पांच दिन से पहले का नहीं होना चाहिए। 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौजूदा चरण में कुछ देशों में महामारी पर कुछ हद तक नियंत्रण है । लोगों का आपसी संपर्क और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी बढ़ने लगी है। उन्होंने कहा कि खतरा कम करने के लिए चीन ने निर्देश जारी किया है कि विमान के जरिए प्रवेश करने के पहले विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए संक्रमण नहीं होने का प्रमाण पत्र रखना जरूरी होगा ।

 प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इससे सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों के बीच आपसी संपर्क और आर्थिक गतिविधियां बहाल करने में मदद मिलेगी ।’’ उन्होंने कहा कि चीन और विदेश के सभी यात्रियों को विमान में सवार होने के पहले जांच करा लेनी चाहिए और यात्रा आरंभ करने के पहले विमान कंपनियां इसका सत्यापन करेगी। चीन ने कुछ देशों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति प्रदान की है । इसमें भारत शामिल नहीं है ।

Web Title: China made it mandatory for foreigners to have corona test certificate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे