भारत व ताइवान के नजदीक आने से चीन को आया गुस्सा, बोला- भारत अगर ताइवान पर सवाल उठाता है तो चीन कार्रवाई करेगा

By अनुराग आनंद | Published: October 17, 2020 08:56 PM2020-10-17T20:56:42+5:302020-10-17T20:56:42+5:30

पिछले दिनों ताइवान के विदेश मंत्री ने भारतीय मीडिया को इंटरव्यू दिया था। इसी इंटरव्यू पर बौखलाकर चीनी दूतावास ने यह बयान दिया है।

China got angry after coming close to India and Taiwan, said- China will take action if India questions Taiwan | भारत व ताइवान के नजदीक आने से चीन को आया गुस्सा, बोला- भारत अगर ताइवान पर सवाल उठाता है तो चीन कार्रवाई करेगा

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

Highlightsचीनी दूतावास ने कहा कि भारत को 'एक-चीन सिद्धांत' का गंभीर रूप से उल्लंघन करने के लिए प्रोत्साहित किया।कई बार ताइवान की राष्ट्रपति और अन्य नेताओं ने भारत की तारीफ की है और उनसे समर्थन मांगा है।

नई दिल्ली: भारत में चीनी दूतावास ने ताइवान स्वतंत्रता की वकालत करते हुए एक भारतीय मीडिया साक्षात्कार में दृढ़ता से विरोध दर्ज कराया है। ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि इस इंटरव्यू को लेकर चीन गुस्साया हुआ है। अब चीनी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगर चीन के साथ सीमा वार्ता पर ताइवान का सवाल उठाता है तो चीन कार्रवाई करेगा।

चीनी विशेषज्ञ ने ताइवान और भारत के करीबी संपर्क के बाद हिंद महासागर में परिवहन जोखिमों की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि अगर चीन के साथ सीमा वार्ता पर भारत अगर ताइवान का सवाल उठाता है तो चीन कार्रवाई करेगा। वहीं भारत में चीनी दूतावास ने ताइवान स्वतंत्रता की वकालत करते हुए साक्षात्कार पर विरोध दर्ज कराया था।

चीन ने LAC पर जारी तनाव के बीच ऊंचाई वाले स्थानों पर रॉकेट के जरिए बारूदी सुरंग बिछाने का किया अभ्यास-

चीन की सेना ने हाल ही में बेहद उंचाई वाले स्थानों पर रॉकेट से बारूदी सुरंग को दागने का प्रशिक्षण अभ्यास किया है। इस दौरान, ट्रक पर लाई गईं कई बारूदी सुरंगों को लांचर को दागा गया। बृहस्पतिवार को मीडिया में आयी एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

सेना के बयान के हवाले से सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के तहत आने वाली तिब्बत मिलिट्री कमांड ने 4,300 मीटर से भी अधिक उंचाई वाले प्रशिक्षण मैदान पर बारूदी सुरंग दागने का अभ्यास किया।

चीन केव्हाही मिळवू शकतो या देशावर ताबा, ड्रॅगनने थेट धमकी दिल्याने तणाव वाढला | News - News18 Lokmat, Today's Latest Marathi News

इसके मुताबिक, परीक्षण ने दूर से ही ऐसे स्थानों पर बारूदी सुरंगों को स्थापित करने का लक्ष्य हासिल किया, जहां तापमान और ऑक्सीजन का स्तर बेहद कम है। सेना की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में एक ट्रक पर 40 रॉकेट लांचर दिखाई दिए।  

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत से जारी तनाव के बीच सेना को दिए युद्ध की तैयारी के आदेश-

 भारत व चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना की एक छावनी में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि चीनी सेना के हर जवान दिल व दिमाग से युद्ध की तैयारी में लग जाएं। 

इंडिया टुडे रिपोर्ट की मानें तो इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीनी सेना के हर जवान देश के प्रति ईमानदार होकर बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तैयारी करें। भारत व ताइवान के साथ जारी तनाव के बीच शी जिनपिंग ने मंगलवार को ग्वांगडोंग में एक सैन्य अड्डे का दौरा किया। इस दौरान ही उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों को युद्ध की तैयारी के लिए अपने दिमाग और ऊर्जा का इस्तेमाल करें।

चीनचा माजोरडेपणा सुरूच, भारताशी चर्चा सुरू असतानाच सीमेवर तैनात केले 20 हजार जवान | National - News18 Lokmat, Today's Latest Marathi News

मिल रही जानकारी की मानें तो चीनी सरकार की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इस खबर को सबसे पहले मीडिया के साथ साझा की है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शी जिनपिंग की यह टिप्पणी भारत, अमेरिका या फिर ताइवान जैसे किसी दूसरे देशों के लिए सेना को दी गई है। इन दिनों चीन भारत के अलावा दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में भी ताइवान जैसे देशों से उलझा हुआ है। जपान के साथ भी चीन का सीमा विवाद है। चीन द्वारा समुद्र में किए जा रहे अतिक्रमण का विरोध अमेरिका करता है, ऐसे में चीन का अमेरिका के साथ भी विवाद है। 

Web Title: China got angry after coming close to India and Taiwan, said- China will take action if India questions Taiwan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे