China Covid: चीन से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, फ्रांस और स्पेन सरकार ने सख्त किए नियम, जरूरी न हो तो चीन नहीं जाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2022 07:20 PM2022-12-31T19:20:09+5:302022-12-31T19:21:21+5:30

China Covid: फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारी चीन से आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप की पहचान करने के लिये हवाई अड्डे पर उनकी औचक पीसीआर जांच करेंगे।

China Covid France, Spain, S Korea and Israel tighten rules require Corona-19 tests China passengers bf-7 | China Covid: चीन से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, फ्रांस और स्पेन सरकार ने सख्त किए नियम, जरूरी न हो तो चीन नहीं जाएं

अपने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अनावश्यक रूप से चीन नहीं जायें।

Highlightsचीन और फ्रांस के बीच उड़ानों में फ्रांस मास्क की अनिवार्यता को दोबारा लागू कर रहा है। फ्रांस सरकार ने निगेटिव जांच रिपोर्ट को पेश करना अनिवार्य कर दिया है।अपने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अनावश्यक रूप से चीन नहीं जायें।

China Covid:चीन से आने वाले यात्रियों के लिये फ्रांस और स्पेन सरकार सख्त कोविड मानदंडों को लागू करेंगी। दोनों देशों ने चीन से आने वाले हवाई यात्रियों के लिये कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट को जरूरी कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

फ्रांस सरकार ने निगेटिव जांच रिपोर्ट को पेश करना अनिवार्य कर दिया है और अपने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अनावश्यक रूप से चीन नहीं जायें। चीन और फ्रांस के बीच उड़ानों में फ्रांस मास्क की अनिवार्यता को दोबारा लागू कर रहा है। फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारी चीन से आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप की पहचान करने के लिये हवाई अड्डे पर उनकी औचक पीसीआर जांच करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि ये नये नियम रविवार से प्रभावी होंगे। फ्रांस और स्पेन ने कहा कि दोनों देश पूरे यूरोप के लिये इस तरह की नीति पर जोर देंगे। फ्रांस में मौसमी फ्लू, ब्रोंकाइटिस तथा कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण अस्पतालों में हाल के सप्ताह में भारी भीड़ देखने को मिली थी।

इससे पहले, स्पेन सरकार ने कहा था कि चीन से आने वाले सभी हवाई यात्रियों के लिये कोविड की निगेटिव जांच रिपोर्ट अथवा टीकाकरण प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी कर दिया गया है । स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डेरियस ने संवाददाताओं को बताया कि चीन में मामलों में वृद्धि के बाद स्पेन यूरोपीय स्तर पर इसी तरह के उपायों पर जोर देगा।

उन्होंने कहा कि स्पेन के हवाई अड्डों पर कोविड जांच को बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह व्यवस्था कब से प्रभावी होगी। स्पेन के इस ऐलान से पहले इटली ने कहा था कि वह चीन से आने वाले हवाई यात्रियों के लिये कोविड जांच जरूरी करेगा ।

Web Title: China Covid France, Spain, S Korea and Israel tighten rules require Corona-19 tests China passengers bf-7

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे