कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाले टीके को चीन ने दी मंजूरी

By भाषा | Published: February 28, 2021 06:27 PM2021-02-28T18:27:46+5:302021-02-28T18:27:46+5:30

China approves Kovid-19 single dose vaccine | कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाले टीके को चीन ने दी मंजूरी

कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाले टीके को चीन ने दी मंजूरी

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 28 फरवरी चीन ने कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाले टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है। इस टीके को जॉनसन ऐंड जॉनसन के टीके का प्रतिद्वंद्वी बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिकी औषधि नियामक ने हाल ही में कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाले जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को मंजूरी दी थी।

सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को खबर दी कि शुक्रवार को चीन के पहले ‘एड5-एन कोवि’ टीके को शुक्रवार को उपलब्ध कराया गया है।

खबर के मुताबिक पिछले साल 16 मार्च को इस टीके के पहले चरण का परीक्षण शुरू किया गया था और इस तरह यह दुनिया में कोविड-19 का ऐसा पहला टीका था, जिसका क्लीनिकल परीक्षण किया गया था।

खबर में सरकारी प्रसारणकर्ता चाइना सेंट्रल टेलीविजन के शुक्रवार के समाचार का हवाला देते हुए बताया गया है कि यह कोविड-19 की एकमात्र खुराक वाला पहला टीका है, जिसे चीन में सशर्त मंजूरी दी गयी है।

खबर के अनुसार इस टीके की प्रभाव क्षमता कम से कम छह महीने तक रह सकती है और यदि छह महीने बाद दूसरी खुराक ली जाए, तो प्रतिरोधक क्षमता 10 से 20 गुणा तक बढ़ सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China approves Kovid-19 single dose vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे