'भारत को उकसाने की कोशिश नहीं...हम बस', कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अब कही ये बात
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 19, 2023 09:07 PM2023-09-19T21:07:17+5:302023-09-19T21:08:50+5:30
कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा यह कहकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अपनी धरती धरती पर हुई हत्या पर जवाब चाहता है।

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से भारत के "संभावित" संबंध के आरोपों का हवाला देकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा से निष्कासित करने और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडूो के भारत पर दिए बयान के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक स्तर पर तनाव इस समय चरम पर है। भारत ने भी कनाडा के फैसले के कुछ ही घंटे बाद एक कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया।
अब कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा यह कहकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है कि उसके एजेंट एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या से जुड़े थे। लेकिन कनाडा चाहता है कि भारत इस मुद्दे को ठीक से समझे। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा अपनी धरती धरती पर हुई हत्या पर जवाब चाहता है।
बता दें कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंसियों के शामिल होने की बात कही थी। हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रतिबंधित भारतीय अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़ा निज्जर जालंधर के भारसिंह पुरा गांव का रहने वाला था और 1996 में कनाडा चला गया था। शुरू में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंध रखने वाले निज्जर ने खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) बनाई। वह भारतीय एजेंसियों के लिए मोस्ट वांटेड था।
इस मामले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव से दुनिया के अन्य देश भी चिंतित हैं। अमेरिका ने कहा है कि वह खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों से बहुत चिंतित है। भारत ने मंगलवार को ट्रूडो के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें बेतुका और प्रेरित बताया।