फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर को लेकर कनाडा के म्यूजियम ने माफी मांगी, भारतीय उच्चायोग ने दर्ज कराई थी शिकायत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2022 01:49 PM2022-07-06T13:49:00+5:302022-07-06T13:49:00+5:30
काली के विवादित पोस्टर का प्रदर्शन कनाडा के आगा खान म्यूजियम में किया गया था। हिंदू नेताओं से मिली शिकायत के बाद भारतीय उच्चायोग ने ये पूरा मामला कनाडा के अधिकारियों के सामने उठाया था।

विवादित पोस्टर पर कनाडा के आगा खान म्यूजियम ने मांगी माफी
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर के प्रदर्शन को लेकर कनाडा के आगा खां म्यूजियम ने माफी मांगी है। आगा खां म्यूजियम ने ये कदम ओटावा स्थित भारतीय भारतीय उच्चायोग की आपत्ति जताने के बाद उठाया। बता दें कि भारतीय उच्चायोग ने कनाडा के अधिकारियों के सामने ये मामला उठाया था और मांग की थी कि सारी आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत हटाया जाए।
अपने बयान में भारतीय उच्चायोग ने कहा था कि उन्हें कनाडा के कई हिंदू नेताओं की ओर से शिकायत मिली है कि आगा खान म्यूजियम में दिखाए गए विवादित पोस्टर में हिंदू देवी-देवताओं की बेअदबी की गई है। भारतीय उच्चायोग ने इसे तुरंत हटाने की अपील की थी।
जिस आगा खान म्यूजियम में इस विवादित पोस्टर का प्रदर्शन हुआ था उसने बयान जारी कर कहा कि म्यूजियम को इस बात का खेद है कि अंडर द टेंट प्रोजेक्ट के तहत दिखाई गई 18 वीडियोज में से एक को लेकर विवाद हुआ।
क्या है पूरा मामला
दरअसल फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की आने वाली डाक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' का पोस्टर कनाडा में जारी किया गया था। इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए और एलजीबीटी समुदाय का झंडा थामे दिखाया गया है। पोस्टर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लीना पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान और आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा। देश के कई राज्यों में लीना मणिमेकलई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और लगातार उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
इस मामले में हिंदू संगठनों द्वारा ट्विटर पर "अरेस्ट लीना मणिमेकलई" हैशटैग भी ट्रेंड कराया गया। भारतीय उच्चायोग की शिकायत पर कनाडा के आगा खान म्यूजियम ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन लीना मणिमेकलई ने अपने कदम पीछे नहीं हटाए हैं। अपनी गिरफ्तारी की मांग पर लीना ने कहा कि "अरेस्ट लीना" की जगह "लव यू लीना" हैशटैग ट्रेंड कराया जाना चाहिए।