कनाडा में मुस्लिम परिवार को निशाना बनाकर ट्रक ड्राइवर ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

By वैशाली कुमारी | Published: June 8, 2021 10:49 AM2021-06-08T10:49:08+5:302021-06-08T10:49:08+5:30

कनाडा में मुस्लिम परिवार के चार लोगों को ट्रक से रौंदने का मामला सामने आया है। ये घटना कनाडा के ओटारियो प्रांत की है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Canada man collides truck with Muslim family four members killed says Police | कनाडा में मुस्लिम परिवार को निशाना बनाकर ट्रक ड्राइवर ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

कनाडा में मुस्लिम परिवार के चार लोगों को ट्रक से रौंदा गया (फोटो- ट्विटर)

Highlightsकनाडा के लंदन में रविवार रात हुई थी घटना, आरोपी को सोमवार को किया गया गिरफ्तारस्थानीय पुलिस के अनुसार मुस्लिम परिवार को जानबूझकर निशाना बनाया गया थापुलिस पकड़े गए संदिग्ध आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट को भी खंगाल रही है

ओटावा: कनाडा के ओंटारियो प्रांत के दक्षिण में एक शख्स द्वारा मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों को टक्कर मार कर उनकी हत्या करने का मामला सामने आया है। कनाडा की पुलिस ने सोमवार को बताया कि ये "पूर्व नियोजित" हमला था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डिटेक्टिव सुपरिटेंडेंट पॉल वाइट ने बताया कि लोगों को रौंदने के बाद 20 वर्षीय संदिग्ध रविवार शाम को घटनास्थल से भाग गया था। बाद में उसे ओंटारियो के लंदन में घटनास्थल से सात किलोमीटर दूर एक मॉल में गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बात के सबूत हैं कि यह एक पहले से तय किया गया काम था जो कि एक खास वर्ग से नफरत से प्रेरित था। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि इन पीड़ितों को निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुस्लिम थे।

पीड़ितों के नाम जारी नहीं किए गए थे, लेकिन उनमें एक 74 वर्षीय महिला, एक 46 वर्षीय पुरुष, एक 44 वर्षीय महिला और एक 15 वर्षीय लड़की शामिल हैं जो एक ही परिवार से थे। हमले के बाद एक नौ वर्षीय लड़के को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह ठीक हो रहा है।

वहीं, लंदन (कनाडा) के मेयर ईडी होल्डर ने कहा कि स्पष्ट है कि यह मुसलमानों के खिलाफ, लंदनवासियों के खिलाफ, अकथनीय घृणा में तहत सामूहिक हत्या का एक अंजाम था। नथानिएल वेल्टमैन के रूप में पहचाने जाने वाले संदिग्ध पर फर्स्ट डिग्री हत्या के चार मामले और हत्या के प्रयास के एक मामले का आरोप लगाया गया है।

कनाडा: रात को टहलने निकला था परिवार, तब मारी गई टक्कर

वेइट ने कहा कि स्थानीय अधिकारी "संभावित आतंकवाद के आरोपों" को जोड़ने के बारे में संघीय पुलिस और अटॉर्नी जनरल के साथ भी संपर्क कर रहे हैं।

इस बीच सामने आई जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 8.40 बजे (स्थानीय समय) परिवार के पांचों सदस्य पैदल एक साथ टहल रहे थे। इसी दैरान काले रंग के ट्रक ने उस दौरान उन्हें टक्कर मार दी जब वे सड़क पार करने के लिए वहां इंतजार कर रहे थे।

इस बीच आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट को भी पुलिस खंगाल रही है। इस हमले ने जनवरी 2017 में क्यूबेक सिटी के मस्जिद में हुए हमले और टोरंटो में अप्रैल-2018 में ऐसे ही एक गाड़ी से लोगों को कुचले जाने की घटना की याद दिला दी है।

Web Title: Canada man collides truck with Muslim family four members killed says Police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे