ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी नेता की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा करने के बाद कनाडा ने राजनयिक को किया निष्कासित

By मनाली रस्तोगी | Published: September 19, 2023 07:29 AM2023-09-19T07:29:00+5:302023-09-19T07:29:22+5:30

यह निष्कासन पीएम जस्टिन ट्रूडो के उस बयान के आलोक में आया है जिसमें उन्होंने वांछित खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। 

Canada expels diplomat after PM Trudeau claims Indian hand in killing of Khalistani leader | ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी नेता की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा करने के बाद कनाडा ने राजनयिक को किया निष्कासित

Photo Credit: ANI

Next

ओटावा: द्विपक्षीय संबंधों में और खटास का संकेत देते हुए कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने सोमवार को कहा कि देश में एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया है। एएनआई ने अल जजीरा की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ये जानकारी साझा की। यह निष्कासन पीएम जस्टिन ट्रूडो के उस बयान के आलोक में आया है जिसमें उन्होंने वांछित खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। 

अल जजीरा के अनुसार, जोली ने कहा कि कनाडा सरकार ने खालिस्तानी नेता की हत्या में देश की संलिप्तता के आरोप में कनाडा में भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रॉ के प्रमुख एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने राजनयिक के नाम या उस स्थान के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी जहां से उन्हें निष्कासित किया गया था।

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, जोली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम संप्रभुता के इस संभावित उल्लंघन को पूरी तरह से अस्वीकार्य मानते हैं, और इसलिए, हम आज यह जानकारी (भारतीय राजनयिक के निष्कासन की) लेकर आ रहे हैं।" सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वांछित खालिस्तानी नेता की घातक गोलीबारी के पीछे भारत सरकार पर आरोप लगाया।

निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे, बीसी में पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीबीसी न्यूज, कनाडा के अनुसार, पीएम ट्रूडो ने कहा कि उनके देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के पास यह मानने के कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंटों ने कनाडाई नागरिक की हत्या को अंजाम दिया, जो सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे।

ट्रूडो ने कहा, "कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कनाडा में एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी हाथ या सरकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।

ट्रूडो ने आगे कहा, "कनाडा की धरती पर किसी कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता हमारी संप्रभुता का अस्वीकार्य उल्लंघन है। यह उन मूलभूत नियमों के विपरीत है जिनके द्वारा स्वतंत्र, खुले और लोकतांत्रिक समाज अपना आचरण करते हैं।" सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने भारत सरकार से इस मामले की तह तक जाने के लिए कनाडा के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने दावा किया कि कुछ इंडो-कैनेडियन इस वक्त गुस्से में हैं और शायद डरे हुए भी हैं। उन्होंने आगे कहा, "आइए हम इसे हमें बदलने की इजाजत न दें।"

Web Title: Canada expels diplomat after PM Trudeau claims Indian hand in killing of Khalistani leader

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे