कनाडा: क्यूबेक प्रांत में धर्मिक पहनावे पर रोक वाला बिल पास, सरदार पगड़ी और मुस्लिम औरतें ड्यूटी पर नहीं पहन पाएंगी हिजाब

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: June 18, 2019 08:38 PM2019-06-18T20:38:42+5:302019-06-18T20:54:53+5:30

बिल को क्यूबेक की गठबंधन सरकार ने पेश किया था, जिसे नेशनल असेंबली में हफ्ते भर चली मैराथन बहस के बाद पारित किया जा सका।

Canada: Controversial religious symbols bill passed in Quebec | कनाडा: क्यूबेक प्रांत में धर्मिक पहनावे पर रोक वाला बिल पास, सरदार पगड़ी और मुस्लिम औरतें ड्यूटी पर नहीं पहन पाएंगी हिजाब

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकनाडा के क्यूबेक में धार्मिक पहनावे पर रोक लगाने वाला बिल पास हो गया है।इस बिल के लागू होने पर सिख पगड़ी और मुस्लिम औरतें सरकारी नौकरी में ड्यूटी के दौरान बुर्का या हिजाब नहीं पहन सकेंगी।

कनाडा के क्यूबेक प्रांत में धार्मिक पहनावे पर रोक लगाने वाला विवादित विधेयक पास हो गया। इसके लागू होने पर सरकारी स्कूलों के शिक्षक, सरकारी वकील, जज और पुलिसवाले ड्यूटी के दौरान किसी तरह का धार्मिक पहनावा नहीं पहन सकेंगे।

बिल के कानून बनने पर सरकारी ड्यूटी के दौरान सरदार पगड़ी, मुस्लिम औरतें बुर्का या हिजाब, ईसाई लोग क्रॉस और और यहूदी टोपी नहीं पहन सकेंगे।

बिल को क्यूबेक की गठबंधन सरकार ने पेश किया था, जिसे यहां की नेशनल असेंबली में हफ्ते भर चली मैराथन बहस के बाद पारित किया जा सका।

धार्मिक प्रतीकों पर प्रतिबंध लगाने वाले इस विधेयक को 'बिल 21' के नाम से भी जाना जाता है, जोकि 35 के मुकाबले 73 वोटों से पारित हुआ।

क्यूबेक सरकार के प्रमुख फ्रैंकाइस लीगॉल्ट ने बिल के समर्थन में कहा कि सरकार को धर्मनिरपेक्ष रखने के लिए इसे लागू करना जरूरी है। 

विपक्षी नेताओं ने बिल का विरोध किया और उसे नागरिकों की धार्मिक आजादी पर प्रतिबंध लगाने वाला बताया। 

मानवाधिकार संगठनों ने भी सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है और से कनाडा अनेकता वाली सांस्कृतिक छवि के खिलाफ बताया। धार्मिक संगठनों ने भी बिल का विरोध किया है। कुछ जानकार यह भी आशंका जता रहे हैं कि इस बिल के लागू होने से कई लोग सरकारी नौकरियां भी छोड़ सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सरकारी संस्थानों ने इस बिल का विरोध किया है और कहा कि वे इसको लागू नहीं होने देंगी। बिल के कारण उपजे हालात से प्रांत में तनाव की आशंका बनी है। 

बीते अप्रैल में इस बिल के विरोध में हजारों की तादाद में लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने धर्मनिरपेक्षता के तहत सरकार की इस पहल का स्वागत भी किया है।

Web Title: Canada: Controversial religious symbols bill passed in Quebec

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे