शहर में फैली आग ने लील ली 71 ज़िंदगियां, 1000 से ज्यादा लापता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 18, 2018 08:00 AM2018-11-18T08:00:37+5:302018-11-18T08:01:47+5:30

लापता होने की और रिपोर्टें भेजी जा रही हैं और 8 नवंबर को आग लगने के बाद आई आपातकालीन कॉल की समीक्षा की जा रही है. आठ शवों के मिलने के साथ ही अब इस कथित कैंप फायर की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 71 हो गई है.

California Fire in Forest: More than 1000 People are missing and 71 dead | शहर में फैली आग ने लील ली 71 ज़िंदगियां, 1000 से ज्यादा लापता

शहर में फैली आग ने लील ली 71 ज़िंदगियां, 1000 से ज्यादा लापता

लॉस एंजिलिस, 18 नवंबर: उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण आसपास के इलाकों से लापता होने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 1,000 के पार पहुंच गई. अधिकारियों का कहना है कि बचाव कर्मियों ने आठ और लोगों के शव बरामद किए हैं.

बुट्टे काउंटी के शेरिफ कोरी होनिया ने कहा कि लापता लोगों की संख्या गुरुवार को 631 थी जो शुक्रवार को बढ़कर 1,011 हो गई. लापता होने की और रिपोर्टें भेजी जा रही हैं और 8 नवंबर को आग लगने के बाद आई आपातकालीन कॉल की समीक्षा की जा रही है. आठ शवों के मिलने के साथ ही अब इस कथित कैंप फायर की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 71 हो गई है. आसपास के शहर चपेट में कैलिफोर्निया प्रांत के जंगलों में लगी भीषण आग ने अब आसपास के शहरों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जिसमें बुट्टे काउंटी के ज्यादातर शहर शामिल हैं.

इसी काउंटी के अंतर्गत आने वाला पैराडाइज शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है. उन इलाकों में आपात स्थिति बनी हुई है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं. पिछले दो हफ्तों से बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं. धुएं के कारण 200 उड़ानें प्रभावित सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का कहना है कि उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग से निकले धुएं और कम दृश्यता के कारण करीब 200 उड़ानों में देरी हुई है.

हवाईअड्डा के प्रवक्ता डग याकेल ने कहा कि शुक्रवार दोपहर लगभग 15 प्रतिशत यानी 195 उड़ानों में औसतन 45 मिनट की देरी हुई. गुरुवार को, तकरीबन 500 उड़ानों में देरी हुई, जो हवाईअड्डे से कुल उड़ानों की करीब 40 फीसदी है. इस हवाईअड्डे से प्रतिदिन लगभग 1,250 उड़ानें हैं. शुक्रवार को दृश्यता करीब 2.4 किलोमीटर थी, जो सामान्य दिनों में 16 किलोमीटर होती है.

Web Title: California Fire in Forest: More than 1000 People are missing and 71 dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे