ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के प्रति समर्थन दोहराया

By भाषा | Published: February 27, 2021 08:29 PM2021-02-27T20:29:00+5:302021-02-27T20:29:00+5:30

British Prime Minister reiterates support for Afghanistan in fight against Taliban | ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के प्रति समर्थन दोहराया

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के प्रति समर्थन दोहराया

लंदन, 27 फरवरी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तालिबान के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन का समर्थन दोहराया है । उन्होंने नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) गठबंधन की ओर से यह आश्वासन दिया।

जॉनसन ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को शुक्रवार को फोन करके एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान के लिए शांति वार्ता में आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया।

ल्रंदन में प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने (जॉनसन) ने नाटो गठबंधन के घटक के रूप में तालिबान के खिलाफ अफगान सरकार की लड़ाई में ब्रिटेन के दीर्घकालीक समर्थन की बात दोहरायी।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘संप्रभु , लोकतांत्रिक और संयुक्त अफगानिस्तान स्थापित करने और सिविल सोसायटी, महिलाओं तथा बालिकाओं के कल्याण के क्षेत्र में हुई प्रगति को बनाए रखने के लिए शांति वार्ता में आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है।’’

क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा दोनों नेताओं के बीच कोविड-19 को लेकर भी चर्चा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British Prime Minister reiterates support for Afghanistan in fight against Taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे