Coronavirus की वजह गई नौकरी, 28 हजार कर्मियों को अस्थायी रूप से निकालेगी ब्रिटिश एयरवेज

By भाषा | Published: April 3, 2020 05:40 AM2020-04-03T05:40:36+5:302020-04-03T05:40:36+5:30

यूनाइट ब्रिटिश एयरवेज के हजारों कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है। यूनाइट ने कहा कि उसने कंपनी के साथ करीब 28 हजार कर्मचारियों के लिए सरकार के व्यापार समर्थन कार्यक्रम के प्रारूप का इस्तेमाल करने के लिए समझौता किया था जिसमें 80 प्रतिशत वेतन की गारंटी है।

British Airways to temporarily remove 28000 employees due to Coronavirus | Coronavirus की वजह गई नौकरी, 28 हजार कर्मियों को अस्थायी रूप से निकालेगी ब्रिटिश एयरवेज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsब्रिटिश एयरवेज कोरोना वायरस से इस क्षेत्र के बुरी तरह प्रभावित होने के कारण अपने 28 हजार कर्मचारियों या 60 प्रतिशत स्टाफ को अस्थायी रूप से निकालने जा रही है। यूनाइट ने कहा कि उसने कंपनी के साथ करीब 28 हजार कर्मचारियों के लिए सरकार के व्यापार समर्थन कार्यक्रम के प्रारूप का इस्तेमाल करने के लिए समझौता किया था जिसमें 80 प्रतिशत वेतन की गारंटी है।

ब्रिटिश एयरवेज कोरोना वायरस से इस क्षेत्र के बुरी तरह प्रभावित होने के कारण अपने 28 हजार कर्मचारियों या 60 प्रतिशत स्टाफ को अस्थायी रूप से निकालने जा रही है। ट्रेड यूनियन यूनाइड ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

यूनाइट ब्रिटिश एयरवेज के हजारों कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है। यूनाइट ने कहा कि उसने कंपनी के साथ करीब 28 हजार कर्मचारियों के लिए सरकार के व्यापार समर्थन कार्यक्रम के प्रारूप का इस्तेमाल करने के लिए समझौता किया था जिसमें 80 प्रतिशत वेतन की गारंटी है।

यूनाइट के विमानन क्षेत्र के राष्ट्रीय अधिकारी ओलिवर रिचर्डसन ने कहा, ‘‘पूरा विमानन क्षेत्र जिन मौजूदा कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है, उन्हें देखते हुए यह हमारे सदस्यों के लिए संभवत: सबसे अच्छा सौदा है।’’

Web Title: British Airways to temporarily remove 28000 employees due to Coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे