तनाव: ऑयल टैंकर जब्त होने पर ब्रिटेन सख्त, ईरान को दी चेतावनी, कहा- 'ऐसी घटनाएं स्वीकार नहीं'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 20, 2019 10:08 AM2019-07-20T10:08:00+5:302019-07-20T10:08:00+5:30

गौरतलब है कि जुलाई के पहले हफ्ते में जिब्राल्टर में ब्रिटिश अधिकारियों ने ईरान के एक तेल टैंकर को रोका था। माना जाता है कि यह टैंकर युद्ध से तबाह सीरिया में ईरान का कच्चा तेल लेकर जा रहा था जिस पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाए हुए है।

Britain warned Iran on seize of oil tanker ship says such incidents are not accepted | तनाव: ऑयल टैंकर जब्त होने पर ब्रिटेन सख्त, ईरान को दी चेतावनी, कहा- 'ऐसी घटनाएं स्वीकार नहीं'

ब्रिटिश शीप के जब्त होने पर तनाव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने दी ईरान को चेतावनी, दो ब्रिटिश शीप के जब्त होने पर बढ़ा विवादपिछले हफ्ते भी ब्रिटेन ने ईरान द्वारा ब्रिटिश टैंकर के मार्ग को बाधित करने की बात कही थी

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने ईरान द्वारा दो ब्रिटिश पोत जब्त किये जाने की घटना की निंदा करते हुए इसे 'अस्वीकार्य' बताया है और कहा कि वे ऐसी 'घटनाओं' को लेकर बहुत चिंतित हैं। जेरेमी हंट ने कहा, 'होरमुज जलडमरूमध्य में ईरानी अधिकारियों द्वारा दो नौसैन्य पोतों को जब्त किए जाने से अत्यंत चिंतित हूं।' 

हंट ने कहा, 'ये जब्तियां अस्वीकार्य हैं।' हालांकि खाड़ी में जिस दूसरे टैंकर को जब्त किए जाने की बात कही जा रही है, उसे बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ने कहा है कि पोत पर कुछ समय के लिए सशस्त्र कर्मी सवार हुए थे लेकिन अब उसे रवाना कर दिया गया है।

नोरबल्क शिपिंग यूके ने पोत के बारे में बयान जारी कर कहा, 'पोत के साथ संपर्क फिर से स्थापित हो गया है और (कैप्टन) ने पुष्टि की है कि सशस्त्र गार्ड पोत से उतर गए हैं और वह यात्रा के लिए स्वतंत्र हैं। चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित और ठीक हैं।'

इससे पहले पिछले हफ्ते भी ब्रिटेन ने कहा था कि ईरान की तीन पोतों ने खाड़ी समुद्री क्षेत्र में एक ब्रिटिश टैंकर के मार्ग को बाधित करने की कोशिश की जिसके बाद उसके एक युद्ध-पोत को हस्तक्षेप करना पड़ा। 

गौरतलब है कि जुलाई के पहले हफ्ते में जिब्राल्टर में ब्रिटिश अधिकारियों ने ईरान के एक तेल टैंकर को रोका था। माना जाता है कि यह टैंकर युद्ध से तबाह सीरिया में ईरान का कच्चा तेल लेकर जा रहा था जिस पर यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाए हुए है। 

इसके बाद ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ब्रिटेन को आगाह किया था कि जिब्राल्टर के तट पर देश के एक तेल टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश पर ब्रिटेन को परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने ब्रिटेन को चेताया था, 'मैं इस बात को रेखांकित करना चाहूंगा कि समुद्री क्षेत्र में असुरक्षा की शुरुआत आपने की है और आपको इसके परिणामों का एहसास जल्द, जरूर होगा।'

Web Title: Britain warned Iran on seize of oil tanker ship says such incidents are not accepted

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे