पत्रकार को बैन करने के फैसले से ब्रिटेन नाराज, हांगकांग सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

By भाषा | Published: October 6, 2018 01:22 PM2018-10-06T13:22:46+5:302018-10-06T13:22:46+5:30

फाइनेंशियल टाइम्स के एशिया समाचार संपादक और ब्रिटिश नागरिक विक्टर मालेट ने आजादी समर्थक राजनीतिक दल के नेता एंडी चान के भाषण का आयोजन कर अधिकारियों की नाराजगी मोल ले ली थी।

Britain upset of banning journalist asks clarification from Hong Kong government | पत्रकार को बैन करने के फैसले से ब्रिटेन नाराज, हांगकांग सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

पत्रकार को बैन करने के फैसले से ब्रिटेन नाराज, हांगकांग सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

हांगकांग,  6 अक्टूबर: ब्रिटेन ने फाइनेंशियल टाइम्स के एक वरिष्ठ पत्रकार को काली सूची में डालने के हांगकांग के फैसले पर ‘‘तत्काल स्पष्टीकरण’’ मांगा है। फाइनेंशियल टाइम्स के एशिया समाचार संपादक और ब्रिटिश नागरिक विक्टर मालेट ने आजादी समर्थक राजनीतिक दल के नेता एंडी चान के भाषण का आयोजन कर अधिकारियों की नाराजगी मोल ले ली थी।

चान ने शहर के फॉरेन कॉरेस्पॉन्डेंट्स क्लब (एफसीसी) में दिए भाषण में हांगकांग पर ‘‘कब्जा’’ और उसे ‘‘बर्बाद’’ करने की कोशिश करने को लेकर चीन पर हमला बोला था। मालेट एफसीसी के उपाध्यक्ष हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने क्लब से कार्यक्रम नहीं करने का अनुरोध किया था लेकिन एफसीसी ने यह कहकर इनकार कर दिया था कि एक बहस में सभी पक्षों को सुना जाना चाहिए। फाइनेंशियल टाइम्स ने शुक्रवार को बताया कि हांगकांग में आव्रजन अधिकारियों ने मालेट को फिर से वीजा जारी करने से इनकार कर दिया है। मानवाधिकार समूहों और मीडिया संगठनों ने इस फैसले को अभूतपूर्व बताया है।

ब्रिटेन के विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने हांगकांग सरकार से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘हांगकांग की स्वायत्तता और उसकी प्रेस की आजादी उसके जीने के तरीके का अहम हिस्सा है और इसका पूरी तरह से सम्मान करना चाहिए।’’ अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कहा कि मालेट को वीजा जारी करने से इनकार करना बेहद परेशान करने वाला फैसला है। बहरहाल, चीन समर्थक मीडिया ने इस फैसले पर खुशी जताई है।

ता कुंग पाओ अखबार में शनिवार को प्रकाशित कमेंटरी में कहा गया है कि पत्रकार को हांगकांग की आजादी के गौण आंदोलन को हवा देने की ‘‘कीमत चुकानी’’ पड़ी। हांगकांग प्रशासन ने चान की हांगकांग नेशनल पार्टी को गत सप्ताह प्रतिबंधित कर दिया था और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक खतरा बताया था।

Web Title: Britain upset of banning journalist asks clarification from Hong Kong government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे