ब्रिटेनः प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन शाही परिवार की सदस्यता छोड़ेंगे, नहीं करेंगे 'रॉयल हाईनेस' का इस्तेमाल

By भाषा | Published: January 19, 2020 05:58 AM2020-01-19T05:58:58+5:302020-01-19T05:58:58+5:30

Britain: Prince Harry and his wife Megan will renounce membership of royal family, will not use 'Royal Highness' | ब्रिटेनः प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन शाही परिवार की सदस्यता छोड़ेंगे, नहीं करेंगे 'रॉयल हाईनेस' का इस्तेमाल

ब्रिटेनः प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन शाही परिवार की सदस्यता छोड़ेंगे, नहीं करेंगे 'रॉयल हाईनेस' का इस्तेमाल

Highlightsवे केवल ड्यूक ऑफ ससेक्स हैरी और डचेस ऑफ ससेक्स मेगन के रूप में जाने जाएंगेवे दोनों ‘‘हिज रॉयल हाइनेस’’ और ‘‘हर रॉयल हाइनेस’’ की उपाधि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस ने बताया कि राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन शनिवार को हुए समझौते के अनुसार शाही परिवार की वरिष्ठ सदस्यता छोड़ने के बाद शाही उपाधि “रायल हाइनेस” और सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल नहीं करेंगे। बाकिंघम पैलेस के मुताबिक इस साल वंसत ऋतु में नयी व्यवस्था लागू होने के बाद हैरी और मेगन के शाही परिवार का सक्रिय सदस्य का दर्जा भी खत्म हो जाएगा।

वे केवल ड्यूक ऑफ ससेक्स हैरी और डचेस ऑफ ससेक्स मेगन के रूप में जाने जाएंगे और वे दोनों ‘‘हिज रॉयल हाइनेस’’ और ‘‘हर रॉयल हाइनेस’’ की उपाधि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि हैरी राजकुमार और ब्रिटिश शाही गद्दी के छठे वारिस बने रहेंगे।

राजप्रसाद ने बताया कि दंपति विंडसर कैसल स्थित घर की मरम्मत पर खर्च हुए करदाताओं के 24 लाख पाउंड की राशि वापस करेंगे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्हें खुशी है कि “हमने साथ मिलकर अपने पोते और उनके परिवार के लिए सृजनात्मक और सहयोगात्मक रास्ता तलाश कर लिया। हैरी, मेगन और अर्ची हमेशा मेरे परिवार को प्रिय सदस्य रहेंगे।”

Web Title: Britain: Prince Harry and his wife Megan will renounce membership of royal family, will not use 'Royal Highness'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे