ब्रिक्स शिखर सम्मेलनः PM मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी से की मुलाकात, इन बातों पर दिया जोर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 27, 2018 05:08 AM2018-07-27T05:08:04+5:302018-07-27T05:08:04+5:30

पीएम मोदी ने शी के साथ अपनी हाल की बैठकों को याद करते हुए कहा कि उनसे भारत-चीन के संबंधों को नयी मजबूती मिली है और साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए नये मौके भी मिले।

brics summit 2018 pm modi meets xi jinping for third time in four month | ब्रिक्स शिखर सम्मेलनः PM मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी से की मुलाकात, इन बातों पर दिया जोर

ब्रिक्स शिखर सम्मेलनः PM मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी से की मुलाकात, इन बातों पर दिया जोर

जोहानिसबर्ग, 27 जुलाईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यहां चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिले और दोनों नेताओं के बीच हाल में हुई बैठकों से मिली ‘‘रफ्तार ’’ को बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। पीएम मोदी 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं। वह पिछले करीब चार महीने में शी से तीसरी बार मिले हैं। 

उन्होंने शी के साथ अपनी हाल की बैठकों को याद करते हुए कहा कि उनसे भारत-चीन के संबंधों को नयी मजबूती मिली है और साथ ही दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए नये मौके भी मिले। पीएम मोदी ने बैठक की शुरूआत में शी से कहा, ‘‘इस रफ्तार को बनाए रखना जरूरी है और इसके लिए हमें अपने स्तर पर नियमित रूप से अपने संबंधों की समीक्षा करनी चाहिए और जब भी जरूरत हो उचित निर्देश देने चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि आज की बैठक से दोनों देशों की करीबी विकास सहभागिता को और मजबूत करने का एक और मौका मिला। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारत-चीन की दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बातचीत की। ’’ समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य, ब्रिक्स सहयोग और परस्पर हित के दूसरे मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया। 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा रक्षा समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध विस्तृत करने पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए बाह्य अंतरिक्ष के इस्तेमाल एवं तलाश में सहयोग, हस्तशिल्पियों के कौशल विकास के लिए गांधी-मंडेला केंद्र तथा कृषि शोध एवं शिक्षा क्षेत्र में तालमेल पर तीन सहमति - पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिक्स के इतर द्विपक्षीय बैठकों की श्रृंखला की शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात। भारत और दक्षिण अफ्रीका महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की विरासत के गौरवशाली उत्तराधिकारी हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने व्यापार एवं निवेश , कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण , आईटी , रक्षा तथा लोगों का लोगों से संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों के विस्तार पर चर्चा की।’’ दक्षिण अफ्रीका से भारत के कूटनीतिक संबंध फिर स्थापित होने का यह 25वां और पीटरमारित्जबर्ग रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी के साथ हुई घटऩा का 125वां वर्ष है।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘2018 हमारे संबंधों में ऐतिहासिक वर्ष है क्योंकि यह दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत का 25वां साल है।’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: brics summit 2018 pm modi meets xi jinping for third time in four month

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे