ब्राजील: कोरोना कुप्रबंधन के लिए राष्ट्रपति बोल्सानारो पर मानववध का मामला चलाने की सिफारिश

By विशाल कुमार | Published: October 20, 2021 10:55 AM2021-10-20T10:55:10+5:302021-10-20T11:05:03+5:30

जांच करने वाले सीनेट आयोग के लिए विपक्षी सीनेटर रेनान कैलहेरोस ने लगभग 1200 पेज का दस्तावेज तैयार किया है. उसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बोल्सानारो ने सरकार के लिए टीके हासिल करने के शुरुआती अवसरों को ठुकरा दिया, जिससे ब्राजील के टीकाकरण अभियान में देरी हुई और अनुमानित तौर पर 95 हजार लोगों की जान चली गई.

brazils-bolsonaro-should-face-homicide-charge-covid-19-errors-senate-report | ब्राजील: कोरोना कुप्रबंधन के लिए राष्ट्रपति बोल्सानारो पर मानववध का मामला चलाने की सिफारिश

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सानारो. (फाइल फोटो)

Highlightsविपक्षी सीनेटर रेनान कैलहेरोस ने लगभग 1200 पेज का दस्तावेज तैयार किया है.बोल्सानारो के तीन बेटों के खिलाफ भी गलत सूचनाएं फैलाने के लिए मामला चलाने की सिफारिश.कोविड-19 के कारण ब्राजील में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

ब्रासिलिया: ब्राजील में कोविड-19 से हजारों लोगों की मौत के लिए सरकार की गलतियों को जिम्मेदार बताते हुए राष्ट्रपति जेयर बोल्सानारो पर मानववध का मामला चलाने की सिफारिश की गई है.

यह सिफारिश ब्राजील में कोविड-19 महामारी को संभालने के तरीकों की जांच करने वाले संसदीय दल का नेतृत्व करने वाले सीनेटर ने की है.

जांच करने वाले सीनेट आयोग के लिए विपक्षी सीनेटर रेनान कैलहेरोस ने लगभग 1200 पेज का दस्तावेज तैयार किया है. उसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बोल्सानारो ने सरकार के लिए टीके हासिल करने के शुरुआती अवसरों को ठुकरा दिया, जिससे ब्राजील के टीकाकरण अभियान में देरी हुई और अनुमानित तौर पर 95 हजार लोगों की जान चली गई.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बोल्सानारो के तीन बेटों-  सीनेटर फ्लेवियो, संघीय डिप्टी एडुआर्डो और नगर पार्षद कार्लोस के खिलाफ भी गलत सूचनाएं फैलाने के लिए मामला चलाना चाहिए.

मसौदा रिपोर्ट पर सीनेट आयोग अगले सप्ताह मतदान करेगा और इसे वीटो किया या बदला जा सकता है. हालांकि, रिपोर्ट को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए बोल्सानारो ने जांच को खारिज कर दिया है.

बता दें कि, ब्राजील में अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे अधिक छह लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है.

कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन लगाने में देरी करने, मास्क पहनने से इनकार करने और वैक्सीन न लगवाने के कारण बोल्सानारो को सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

Web Title: brazils-bolsonaro-should-face-homicide-charge-covid-19-errors-senate-report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे