ब्राजील ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया

By भाषा | Published: November 29, 2020 10:33 PM2020-11-29T22:33:57+5:302020-11-29T22:33:57+5:30

Brazil accused of rigging US presidential election | ब्राजील ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया

ब्राजील ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाया

रियो दि जिनेरियो (ब्राजील), 29 नवंबर (एपी) ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने रविवार को कहा कि वह अमेरिकी चुनाव में जो बाइडन की जीत को मान्यता देने से पहले थोड़ा इंतजार करेंगे।

वह स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनाव में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों को दोहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास जानकारी के स्रोत हैं कि वहां वास्तव में बहुत धांधली हुयी।’’

उन्होंने ब्राजील की मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रणाली को लेकर भी संदेह जताया। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इससे धोखाधड़ी की आशंका है। उन्होंने 2022 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्रों के जरिए पारंपरिक तरीके से चुनाव कराने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brazil accused of rigging US presidential election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे