बाइडन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को किया नामित

By भाषा | Published: June 16, 2021 09:19 AM2021-06-16T09:19:15+5:302021-06-16T09:19:15+5:30

Biden nominates Indian-American lawyer for Connecticut federal judge | बाइडन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को किया नामित

बाइडन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को किया नामित

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 16 जून अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए भारतीय-अमेरिकी नागरिक अधिकार अधिवक्ता सरला विद्या नगाला को नामित किया है।

सीनट यदि नगाला के नाम पर मोहर लगाता है तो वह कनेक्टिकट के जिला न्यायालय की दक्षिण एशियाई मूल की पहली न्यायाधीश होंगी। नगाला वर्तमान में कनेक्टिकट जिले में अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय में मुख्य अपराध इकाई की उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। वह 2017 से इस पद पर हैं।

नगाला 2012 में यूएस अटॉर्नी के कार्यालय से जुड़ीं और उन्होंने नस्ली घृणा से प्रेरित अपराध के मामलों की समन्वयक सहित कई प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। इससे पहले, नगाला ने 2009 से 2012 तक सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में मुंगेर, टोल्स और ओल्सन में एक सहयोगी (एसोसिएट) के रूप में अपनी सेवाएं दी।

नगाला के अलावा, संघीय पीठ के लिए चार उम्मीदवारों और कोलंबिया जिला अदालतों के लिए दो उम्मीदवारों को नामित किया गया है।

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वे सभी ‘‘असाधारण रूप से योग्य, अनुभवी, कानून के शासन और अमेरिकी संविधान के प्रति समर्पित हैं।’’

बयान में कहा गया कि नगाला और अन्य का नामांकन राष्ट्रपति बाइडन के देश की अदालतों में विवधता को सुनिश्चित करने के वादे को पूरा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden nominates Indian-American lawyer for Connecticut federal judge

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे