बाइडन ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में देरी का बचाव किया

By भाषा | Published: February 20, 2021 09:42 AM2021-02-20T09:42:12+5:302021-02-20T09:42:12+5:30

Biden defends delay in Kovid-19 vaccination campaign | बाइडन ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में देरी का बचाव किया

बाइडन ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान में देरी का बचाव किया

पोर्टेज (अमेरिका), 20 फरवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को अति आधुनिक कोरोना वायरस टीका उत्पादन केंद्र का दौरा किया तथा खराब मौसम के कारण टीकाकरण अभियान में बाधा को लेकर सफाई दी।

इस दौरे के जरिये वह दिखाना चाहते थे कि देश में खराब मौसम के बावजूद कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रगति हो रही है क्योंकि टीके की 60 लाख खुराक पहुंचाने में देरी से टीकाकरण अभियान को पहला बड़ा झटका लगा है और कई सामुदायिक केंद्रों पर टीकाकरण को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा है।

मौसम की वजह से टीका वितरण के प्रभावित होने की बात को स्वीकार करते हुए मिशिगन स्थित फाइजर के संयंत्र में बाइडन ने कहा कि उनका मानना है कि इस साल के अंत तक हालात सामान्य हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है जिसकी वजह से टीके की खेप गंतव्य तक पहुंचाने में कम से कम तीन दिन में देरी हुई है और व्हाइट हाउस एवं राज्य इस समय की भरपाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

बाइडन के दौरे से पहले व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया सलाहकार एंडी स्लाविट ने कहा कि संघीय सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन इस बाधा से उबरने के बाद टीकाकरण करने की अपनी कोशिशें दोगुनी करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden defends delay in Kovid-19 vaccination campaign

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे