भूटान के राजा वांगचुक ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी, हजारों दीप प्रज्जवलित किए और प्रार्थना की

By भाषा | Published: August 10, 2019 05:35 PM2019-08-10T17:35:02+5:302019-08-10T17:35:02+5:30

एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पूर्व विदेश मंत्री के लिए विशेष प्रार्थना बुधवार को सिम्टोखा दजोंग में आयोजित की गई। भूटान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार वांगचुक ने स्वराज के परिवार को शोक संदेश भी भेजा।

Bhutan King lights thousand lamps in memory of Swaraj, offers prayers | भूटान के राजा वांगचुक ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी, हजारों दीप प्रज्जवलित किए और प्रार्थना की

पूर्व विदेश मंत्री के लिए विशेष प्रार्थना बुधवार को सिम्टोखा दजोंग में आयोजित की गई।

Highlightsवर्ष 2014 से 2019 तक विदेश मंत्री रही स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं।भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार को नई दिल्ली में हुए स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। 

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए हजारों दीप प्रज्जवलित किए और प्रार्थना की।

एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पूर्व विदेश मंत्री के लिए विशेष प्रार्थना बुधवार को सिम्टोखा दजोंग में आयोजित की गई। भूटान ब्रॉडकास्टिंग सर्विस की रिपोर्ट के अनुसार वांगचुक ने स्वराज के परिवार को शोक संदेश भी भेजा।

वर्ष 2014 से 2019 तक विदेश मंत्री रही स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे बुधवार को नई दिल्ली में हुए स्वराज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। 

Web Title: Bhutan King lights thousand lamps in memory of Swaraj, offers prayers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे