लॉयन एयर फ्लाइट क्रैश: अभी तक नहीं मिला यात्रियों का एक भी सुराग, दिल्ली का था पायलट

By मेघना वर्मा | Published: October 29, 2018 01:46 PM2018-10-29T13:46:42+5:302018-10-29T13:46:42+5:30

सुनेजा के लिंक्ड-इन प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि सुनेजा दिल्ली से बीलॉग करते हैं।

bhavye suneja is belongs to India who flew the lion air flight that crashed into indonesian seas | लॉयन एयर फ्लाइट क्रैश: अभी तक नहीं मिला यात्रियों का एक भी सुराग, दिल्ली का था पायलट

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीका के तौर पर किया गया है।

इंडोनेशिया का लॉयन एयर फ्लाइट   जो सोमवार की सुबह जावा समुद्र में क्रैश कर गया था, खबर है कि इस प्लेन को भारतीय मूल के पायलट भव्य सुनेजा चला रहे थे। 189 पैसेंजर्स से भरे इस प्लेन ने सुबह एयरपोर्ट से 6 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी। लेकिन 13 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया था।

बाद में पता चला कि लॉयन एयर की ये फ्लाइट जावा समुद्र के बीच क्रैश हो गई है। आपको बता दें ये फ्लाइट जकराता से पिनांग शहर के बीच सफर कर रहा था। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेन के पायलट भव्य सुनेजा भारतीय हैं। 

लिंक्ड-इन से मिला क्लू

सुनेजा के लिंक्ड-इन प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि सुनेजा दिल्ली के मूल निवासी हैं। 2011 से ही वो लॉयन एयर लाइन से जुड़े हुए हैं। इससे पहले भव्य Emirates एयर लाइन में तीन महीने तक ट्रेनी पायलट रह चुके हैं। उनको अपना पायलट लाइसेंस बेल एयर इंटरनेशनल  से 2009 में मिला था। लॉयन एयर के एक स्टेटमेंट के अनुसार सुनैजा को 6 हजार घंटे से ज्यादा फ्लाइट उड़ाने का अनुभव है। 

सुनेजा के साथ उनके को-पायलट के रूप में इंडोनेशिया के ही हारवीनो थे। जिन्हें 5 हजार घंटे से ज्यादा फ्लाइट उड़ाने का अनुभव है। अभी तक फ्लाइट के क्रैश होने के कारण का पता नहीं चल पाया है। इंडोनेशिया की  डिजास्टर एजेंसी क्रश्ड हुए स्मार्ट फोन, किताबें और बैग के साथ प्लेन के कई एयरक्राप्ट की फोटोज अपलोड कर चुकी हैं जो घटनास्थल से मिली है। 

द नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के डेप्युटी चीफ ने कहा कि 300 से ज्यादा लोग जिसमें ऑफिसर्स, पुलिस और फिशरमैन भी शामिल हैं सभी रेस्क्यू में लगे हैं मगर अभी तक एक भी बॉडी नहीं मिली है। बस सभी यात्रियों के आइडी कार्ड और पर्सनल इंफॉर्मेशन से जुड़ी चीजें मिल रही हैं। 

लॉयन एयर लाइन इंडोनेशिया की कुछ सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक है। फ्लाइट रेडार 24 के मुताबिक ये नई प्लेन 737 मैक्स 8 अगस्त के दूसरे हफ्ते से ही शुरू की गई थी।      

Web Title: bhavye suneja is belongs to India who flew the lion air flight that crashed into indonesian seas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे